नई दिल्ली में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की पुण्यतिथि के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने ‘सदैव अटल’ स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर कई अन्य नेता भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे।
पीएम मोदी ने किया स्मरण
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि अटल जी की पुण्यतिथि पर उन्हें शत-शत नमन। उन्होंने कहा कि भारत की प्रगति और आत्मनिर्भरता के लिए उनका समर्पण सभी देशवासियों को निरंतर प्रेरित करता रहेगा।
Also Read- मोदी सरकार ने खोला विकास का पिटारा, कैबिनेट बैठक में लिए गए 5 बड़े फैसले
राष्ट्रपति और रक्षामंत्री ने अर्पित की श्रद्धांजलि
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने भी पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी। वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उनके योगदान को याद करते हुए कहा कि वाजपेयी जी ने सशक्त और समृद्ध भारत के निर्माण में अभूतपूर्व योगदान दिया, जिसे राष्ट्र सदैव याद रखेगा।
कई वरिष्ठ नेताओं ने अर्पित की श्रद्धांजलि
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, किरेन रिजिजू, गजेंद्र सिंह शेखावत, जदयू सांसद संजय झा और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता समेत कई नेता ‘सदैव अटल’ पहुंचे और श्रद्धांजलि अर्पित की।
तीन बार रहे प्रधानमंत्री
गौरतलब है कि अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को ग्वालियर में हुआ था। वे तीन बार देश के प्रधानमंत्री बने और पूर्ण कार्यकाल पूरा करने वाले पहले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री थे। 16 अगस्त 2018 को दिल्ली के एम्स अस्पताल में उनका निधन हो गया।




















































