वैलेंटाइन साल का सबसे खूबसूरत और प्यार भरा दिन माना जाता है। इन दिनों अगल ही मौसम होता है हर कोई बस प्यार में खोया-खोया सा नजर आने लगता है। भले ही वैलेंटाइन डे 14 फ़रवरी को मनाया जाता है लेकिन उससे पहले पूरे हफ्ते तक रोजाना अलग-अलग दिन सेलिब्रेट किए जाते हैं, जिसे वैलेंटाइन्स वीक कहते हैं। इन 7 दिनों में लोग अपने प्यार का अलग-अलग तरीके से इजहार करते हैं। इसी क्रम में आज टेडी डे है। इस दिन लोग एक दूसरे को टेडी बियर देकर अपने प्यार का एहसास कराते हैं। आज हम आपको बता रहे हैं कि आज के दिन किस प्रकार के टेडी लेना ज्यादा अच्छा होता है, जो आपके पार्टनर को भी पसंद आए।
टेडी बुके देकर दिन बनाएं खास
अगर आप टेडी डे पर अपने पार्टनर को टेडी बियर गिफ्ट करना चाहते हैं तो ऐसे में आप उन्हें टेडी बुके दे सकते हैं। इसके लिए आपको बुके में फूलों की जगह पर बहुत सारे छोटे-छोटे टेडी लगवाने होंगे। आप चाहें तो लॉन्ग साइज बुके या फिर स्मॉल साइज बुके दोनों बनवा सकते हैं। इसके साथ में आप अपने पार्टनर के लिए एक छोटा सा नोट भी लिख कर दे सकते हैं।
डबल हार्ट शेप टेडी देकर जताएं प्यार
आजकल मार्केट में आपको कई तरीके के टेडी बियर आसानी से मिल जाएंगे। ऐसे में आप अपने पार्टनर को देने के लिए डबल हार्ट शेप टेडी बियर खरीद सकते हैं। यह टेडी बियर आपके पार्टनर के लिए सबसे खास गिफ्ट साबित हो सकता है। इससे न केवल आपके पार्टनर को स्पेशल फील होगा बल्कि आप उन दोनों हार्ट के बीच में एक प्यारा सा मैसेज लिखकर अपने पार्टनर को दे सकते हैं।
रेड कलर लॉन्ग टेडी बियर देकर पार्टनर को करें खुश
टेडी डे के दिन आप अपने पार्टनर को रेड कलर का लॉन्ग टेडी बियर भी दे सकते हैं। मार्केट में आपको लाल रंग का टेडी बियर आसानी से मिल जाएगा। ये काफी बड़े साइज में भी उपलब्ध होते हैं। ऐसे में आप अपने पार्टनर को रेड कलर का लॉन्ग टेडी बियर देकर न केवल अपने प्यार का एहसास करवा सकते हैं बल्कि आपका पार्टनर जब उसे गले लगाकर सोएगा तो आपकी कमी भी दूर हो सकती है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )