कभी 85 किलो हो गया था वजन, इंस्पायर कर देगी Neeraj Chopra की फैट-टू-फिट होने की कहानी

स्पोर्ट्स: टोक्यो ओलंपिक से देश की झोली में गोल्ड मेडल गिराने वाले जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने इतिहास रच दिया है. नीरज ने जैवलिन थ्रो में भारत को गोल्ड मेडल दिलाया है. नीरज ने 87.58 की सर्वश्रेष्ठ दूरी तय करते हुए गोल्ड पर कब्जा किया. इन्होने भारत को पहला गोल्ड देकर अपना नाम ओलम्पिक में सुनहरे अक्षरों में लिखवा लिया है. नीरज ने गोल्ड जीतने के अलावा अपनी जिंदगी में काफी मेहनत की है उन्होंने अपने जीवन में अपने वजन पर खूब काम करके उसे कम किया है, साथ ही इनकी ‘फैट-टू-फिट’ होने की मोटिवेशनल स्टोरी आपके अंदर आग भर देगी.


आपको बता दें कि, नीरज हरियाणा के पानीपत में स्थित खांदरा गांव के रहने वाले हैं. उनकी गजब की फुर्ती और एक दम फिट बॉडी को देखने के बाद कोई भी यह बात जान कर हैरान रह जाएगा कि एक समय में वह मोटापे के शिकार हुआ करते थे. जानकारी के मुताबिक महज 12 साल की उम्र में उनका वजन लगभग 90 किलो हो गया था, जो कि एक बच्चे के हिसाब से बहुत ही ज्यादा था. दरअसल, नीरज रोज ही घी-मक्खन और मलाई खाते थे लेकिन इन चीजों को पचाने के लिए कसरत नहीं करते थे. जिसके बाद उनके 16-17 लागों के संयुक्त परिवार को उनकी हेल्थ की चिंता होने लगी और उनके पिता और अंकल ने उन्हें पानीपत के एक जिम और स्पोर्ट्स स्टेडियम ले जाने का फैसला किया.


अर्जुन कपूर ने नीरज चोपड़ी की तारीफ की (Image- Instagram Story/ Arjun Kapoor)

ऐसे में नीरज चोपड़ा की जिंदगी में यहीं से एक नया मोड़ आया. वहीं पर कसरत करने और खेल-कूद में शामिल होने के बाद नीरज को जेवलिन थ्रो स्पोर्ट्स से भी प्यार हो गया. नियमित एक्सरसाइज, सही मात्रा में सही पोषण खाने और अपने शरीर को अहमियत देने की वजह से नीरज ने अपनी जिंदगी में कई मुकाम हासिल किए.



मीडिया रिपोर्ट्स ने अनुसार, जब नीरज से एक इंटरव्यू में पूछा गया कि जो बच्चे उन्हें प्रेरणा के रूप में देख रहे हैं. उन बच्चों के लिए उनका क्या संदेश है तो नीरज ने जवाब दिया, ‘मैं उनसे कहना चाहूंगा कि वह कड़ी मेहनत करें और जो खेल पसंद हों, उन्हें खेलें. अपने पूरे समर्पण के साथ कड़ी मेहनत करें और आप कुछ भी हासिल कर सकते हैं.’ सिर्फ बच्चों को ही नहीं, नीरज आज की तारीख में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को भी इंस्पायर कर रहे हैं. आपको बता दें कि हाल ही में अर्जुन कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर गोल्डन बॉय नीरज की ओबेसिटी के खिलाफ जंग का जिक्र करते हुए एथलीट की जमकर तारीफ की. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह उनके और देश के लिए एक इंस्पिरेशन हैं.


Also Read: किसान के बेटे, आर्मी अफसर और अब ओलंपिक में भारत को दिलाया गोल्ड, जानें कौन हैं नीरज चोपड़ा


Also Read: ओलंपिक में भारत को गोल्ड दिलाने वाले नीरज चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल, 24 घंटे में 20 लाख से ज्यादा हुए फॉलोअर


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )