आगरा: BJP सांसद के आवास पर ट्रैफिक पुलिस के सिपाही को पीटा, गुलाल डालने से किया था मना

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के खंदारी स्थित बीजेपी सांसद रामशंकर कठेरिया के आवास परिसर में गुरुवार की शाम यातायात पुलिस के सिपाही रमाकांत सिंह कठेरिया से मारपीट का मामला सामने आया है। सिपाही का कहना है कि उसने गुलाल डालने से मना किया तो उसे पीटा गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।


ड्यूटी पर तैनात सिपाही को देने लगे गालियां

मिली जानकारी के मुताबिक, आरोप छवि ज्वैलर्स के मालिक सहित तीन लोगों पर है। मैनपुरी के घिरोर निवासी सिपाही रमाकांत सिंह कठेरिया की गुरुवार को हरीपर्वत चौराहे पर शाम चार बजे तक ड्यूटी थी। सिपाही ने बताया कि उनका फुफेरा भाई रविंद्र सांसद रामशंकर कठेरिया के यहां काम करता है। ड्यूटी खत्म कर वो खंदारी परिसर में भाई से मिलने गए थे। शाम तकरीबन 4:45 बजे भाई के नहीं मिलने पर वो कुर्सी पर बैठकर इंतजार कर रहे थे।


Also Read: मथुरा: यमुना एक्सप्रेस वे से सटे जंगलों में पेड़ से लटका मिला पुलिस कांस्टेबल का शव, मचा हड़कंप


पीड़ित सिपाही का आरोप है कि इस दौरान छवि ज्वैलर्स के मालिक केशव अग्रवाल वहां आए और रमाकांत के सिर में गुलाल डालने लगे। ऐसे में सिपाही ने मना करते हुए कहा कि अभी मैं वर्दी में हूं, मेरी वर्दी खराब हो जाएगी, मैं आपको जानता भी नहीं हूं।


मौके पर मौजूद लोगों ने सिपाही को बचाया

सिपाही के इतना कहने पर भड़के केशव अग्रवाल रमाकांत से बदतमीजी करने लगे। इस दौरान केशव अग्रवाल ने अपने एक-दो साथियों को बुलाकर गालीगलौच कर शुरू कर दी। सिपाही ने जब उन्हें मना किया तो उन लोगों ने मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने सिपाही को किसी तरह बचाया।


Also Read: हरदोई: शराब माफिया ने दारोगा के सिर पर मारी लोहे की रॉड, दो सिपाही घायल


इसके बाद पीड़ित सिपाही ने एसएसपी का सीयूजी नंबर मिलाया। पीआरओ ने नंबर उठाया। उनको घटना की जानकारी दी। बाद में थाना न्यू आगरा में केशव अग्रवाल के खिलाफ तहरीर दी। इंस्पेक्टर अजय कौशल ने बताया कि केशव अग्रवाल सहित अन्य के खिलाफ मारपीट, सरकारी कार्य में बाधा डालने, गालीगलौज और एससी-एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है। मामले की जांच सीओ हरीपर्वत करेंगे।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )