Home Technology टेक्नोलॉजी या ट्रैजेडी? iPhone 16 यूजर्स को मिल रहा करंट का झटका

टेक्नोलॉजी या ट्रैजेडी? iPhone 16 यूजर्स को मिल रहा करंट का झटका

iphone16
iphone16

पहले iPhone के दाम लोगों के होश उड़ा देते थे, लेकिन अब iPhone खुद लोगों को करंट देने लगा है। दरसल आपको बता दे कि आजकल iPhone 16 के उपयोगकर्ताओं को इन दिनों एक गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई यूजर्स ने फोन चार्ज करते समय करंट लगने की शिकायतें की हैं। ऐपल के कम्युनिटी डिस्कशन पेज पर कई यूजर्स ने इस समस्या को साँझा किया है।

चार्जिंग के दौरान करंट की समस्या ज्यादा

एंड्रॉयड पुलिस की एक रिपोर्ट बताती है कि iPhone 16 यूजर्स को मुख्य रूप से चार्जिंग के दौरान करंट का अनुभव हो रहा है। यूजर्स ने बताया है कि यह करंट फोन के एक्शन बटन और नए कैमरा कंट्रोल बटन से महसूस हो रहा है। यह कैमरा बटन iPhone 16 सीरीज में पहली बार पेश किया गया है।

Also Read – Lohri 2025 : जानें कृषि, संस्कृति और एकता के रंगीले पर्व का महत्व

यूजर्स ने साँझा किए अनुभव

एक यूजर ने कम्युनिटी पेज पर लिखा, “मैंने iPhone 16 एक हफ्ते पहले खरीदा था। चार्जिंग के दौरान कैमरा बटन से करंट लगता है, जो काफी दर्दनाक और परेशान करने वाला है।” एक अन्य यूजर ने बताया, “चार्ज करते समय करंट लगने से मेरी उंगली में झटका लगा और अब तक असर है। यह बेहद खतरनाक है।”

ऑरिजनल एक्सेसरीज पर भी करंट की शिकायत

ऐपल की आधिकारिक चार्जिंग एक्सेसरीज का उपयोग करने के बावजूद करंट लगने की घटनाएं सामने आई हैं। एक यूजर ने लिखा, “मैंने ऐपल की ओरिजिनल कॉर्ड से चार्ज किया, फिर भी करंट लगा। यह बेहद चिंताजनक है और कंपनी को इस पर तुरंत कदम उठाने की जरूरत है।”

Also Read – Mahakumb-2025 : पहला स्नान बना आस्था का अद्भुत संगम, 60 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
कंपनी की प्रतिक्रिया का इंतजार

ऐपल के सेफ्टी इंफॉर्मेशन पेज पर हमेशा ऑफिशियल चार्जिंग एक्सेसरीज इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है। इसके बावजूद इस समस्या पर ऐपल की तरफ से अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। कंपनी को जल्द से जल्द इस मामले में स्पष्टीकरण देना चाहिए।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

 

Secured By miniOrange