कानपुर: सिग्नल तोड़ने से रोका तो किन्नरों ने सिपाही को जमकर पीटा, वर्दी भी फाड़ी

उत्तर प्रदेश में पुलिस पर हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताज मामला कानपुर जिले का है, जहां कुछ किन्नरों ने ही एक सिपाही को जमकर पीटा। इतना ही नहीं उसकी वर्दी भी फाड़ी दी। सिपाही का दोष केवल इतना था कि उसने किन्नरों को सिंगनल तोड़ने से रोका। हालांकि अब पीड़ित सिपाही ने एक नामजद समेत 10 किन्नरों पर केस दर्ज किया है।


ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, कानपुर ट्रैफिक पुलिस लाइन के सिपाही पंकज कुमार ने तहरीर देकर बताया कि वह बुधवार को नौबस्ता चौराहे पर ड्यूटी कर रहा था। बिधनू की ओर से दो कारें आईं और सिग्नल तोड़कर आगे बढ़ने लगीं तो उसने विरोध किया। इसी दौरान बिधनू मझावन निवासी संदीप सिंह 10 किन्नरों के साथ आया और गालीगलौज करने लगा। इसके बाद सभी ने मिलकर उसे मारा। सभी ने मिलकर सिपाही की वर्दी तक फाड़ दी।


Also read: महोबा कांड: मृतक व्यापारी के परिजनों से मिले सांसद, निलंबित एसपी अभी भी फरार


सिपाही ने दर्ज कराया केस

इस बीच चौराहे पर जाम लग गया। कुछ राहगीरों ने उसे बचाया। सभी किन्नर वहां से भाग निकले। सिपाही की तहरीर के बाद आरोपियों के खिलाफ  बलवा, मारपीट, जान से मारने की धमकी, सरकारी काम में बाधा डालने डालने समेत कई गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )