यूपी: पुलवामा हमले में शहीद के परिजनों को योगी सरकार देगी 25-25 लाख

बीते गुरुवार यानि 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में उत्तर प्रदेश के 12 जवान शहीद हो गए. सूबे की योगी सरकार ने इन जवानों के परिवारों को 25-25 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का ऐलान किया है. साथ ही शहीद के परिवार के एक व्यक्ति को राज्य सरकार नौकरी भी देगी.


Also Read: PM मोदी का ऐलान-ए-जंग: आतंकियों ने बड़ी गलती कर दी, कीमत चुकायेंगे


जवानों के नाम पर होगा संपर्क मार्ग का नामकरण

उत्तर प्रदेश शासन सैनिक कल्याण अनुभाग की ओर से की गई इस घोषणा में यह भी कहा गया कि जवानों की पैतृक गांव में संपर्क मार्ग का नामकरण जवानों के नाम पर किया जाएगा. साथ ही शहीद जवानों का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. इसमें प्रदेश के एक मंत्री, जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज्य सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर मौजूद रहेंगे.



Also Read: पुलवामा हमले पर पाकिस्तान के बचाव में उतरे सिद्धू, बोले- आतंकवाद का न तो कोई देश और न ही कोई मजहब होता


सीएम योगी ने किया ट्वीट

पुलवामा आतंकी हमले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करके कहा- ‘शहीद होने वाले जवानों में उत्तर प्रदेश के 12 जवान हैं जो कि चन्दौली, महराजगंज, शामली, देवरिया, मैनपुरी, वाराणसी, कन्नौज, कानपुर देहात तथा उन्नाव के निवासी हैं. प्रदेश सरकार प्रत्येक शहीद जवान के परिवार को 25 लाख रुपये की अनुग्रह राशि तथा परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी देगी’.



Also Read: देवरिया: बेटी को गोद लेकर पुलवामा हमले में शहीद की पत्नी बोलीं- उड़ा दो पाकिस्तान को


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )


A