सोमवार को जब पूरा देश महिलाओं के सम्मान में महिला दिवस मना रहा था, उस वक्त तेलंगाना (Telangana) राज्य के मेडक एक आदिवासी (Tribal Moman) विधवा महिला को उधार के पैसे मांगने पर पेट्रोल डालकर जिंदा जला (Burnt Alive) दिया गया। हैदराबाद के अस्पताल में मंगलवार इलाज के दौरान को महिला की मौत हो गई। इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले पेशे से कसाई पी. सदत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 42 वर्षीय सकरी बाई 80 प्रतिशत तक झुलस गई थीं। यहां के सरकारी उस्माना जनरल अस्पताल में उन्होंने आज दम तोड़ दिया। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर हुई इस सनसीखेज घटना में 42 वर्षीय सकरी बाई से उधार लेने वाले व्यक्ति ने ही उनपर पेट्रोल छिड़ककर, उन्हें जिंदा जला दिया। यह घटना मेडक जिले के अल्लादुर्ग मंडल के गादीपेड्डापुर गांव की है।
Also Read: ‘डियर आरू! इतनी नफरत मत करो’, सुसाइड से पहले लिखा आयशा का खत आया सामने, पढ़कर आपके भी आ जाएंगे आंसू
पुलिस के मुताबिक, सकरी बाई एक विधवा है। इस दिन जब वह कसाई पी. सदत से अपने उधार के पैसे वापस लेने गई, तब उसने इस घटना को अंजाम दिया। आग लगने पर मल्कापुर की रहने वाली सकरी चारों ओर दौड़-दौड़कर लोगों से मदद मांगती रही, लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की। बाद में वह झाड़ियों में बेहोशी की हालत में पड़ी मिली। कुछ स्थानीय लोगों ने उन्हें सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें हैदराबाद शिफ्ट कर दिया गया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पैसे को लेकर महिला संग बहस होने के बाद उसने इस घटना को अंजाम दिया। आरोपी पी. सदत को अल्लादुर्ग पुलिस ने अपने हिरासत में लिया है और उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक, महिला का पति कुछ साल पहले परिवार के सदस्यों के बीच हुए झगड़े में मारा गया था और तब से वह अपने माता-पिता और दो बच्चों के साथ रह रही थी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )


















































