मुकेश कुमार संवाददाता गोरखपुर। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय में आज ब्लैक डे के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने एकजुट होकर कैंडल मार्च निकाला।
कैंडल मार्च में फार्मेसी संकाय, कृषि संकाय, सम्बध्द स्वास्थ्य विज्ञान संकाय और आयुर्वेद संकाय के छात्रों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। इसके अलावा, एन.सी.सी कैडेट्स और राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने भी इस कैंडल मार्च में हिस्सा लेकर अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं। प्रतिभागियों ने हाथों में मोमबत्तियां लेकर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की ।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अखिलेश दुबे और एनसीसी समन्वयक डॉ. संदीप श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। जिसमें एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अभिषेक कुमार सिंह , सुश्री कविता साहनी, सुश्री सुमन यादव, अनिल कुमार, डॉ कुलदीप सिंह, श्रीमती प्रज्ञा पांडेय, शुभम मौर्या, डॉ अनिल कुमार उपाध्याय , प्रवीण कुमार सिंह,दीपक कुमार , अनिल कुमार शर्मा, दिलीप मिश्रा, पूजा जायसवाल, डॉ विकास यादव, जन्मेजय सोनी, इत्यादि विश्वविद्यालय के समस्त विद्यार्थी शिक्षक उपस्थित रहे। मार्च के दौरान छात्रों ने ब्लैक डे मनाने के कारणों पर विचार-विमर्श किया ।
Also Read एनसीसी कैडेट्स ने दी पुलवामा शहीदों को भावांजलि