यूपी: सऊदी से शौहर ने फोन पर दिया तलाक, बच्चों को लेकर भटक रहीं हैं जीनी बेगम

तीन तलाक को लेकर जहां देश भर में कानून लागू हो गया है, वहीं इस तरह की घटनाएं अभी भी थमने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला उत्तर प्रदेश का है. जहां कन्नौज जिले में शहर के मोहल्ला ताजपुर नौकास निवासी जीनी बेगम पुत्री मोहम्मद शमीम का निकाह हरदोई जनपद के थाना पिहानी, मोहल्ला लोहानी निवासी शौहर तौहाद पुत्र खुर्शीद के साथ हुआ था. जीनी बेगम के साथ ससुराल में हो रही मारपीट की शिकायत जब उसने सऊदी में काम कर रहे शौहर से की तो उसने उल्टा फोन पर गाली-गलौज कर बीवी को तलाक दे दिया.


Also Read: मेरठ: फुरकान और परवेज ने किया युवती से दुष्कर्म, पंचायत में लगाई गयी पीड़िता की इज्जत की बोली, गांव में तनाव


ससुराल वाले करते थे प्रताड़ित

जीनी बेगम का आरोप है कि शौहर तौहाद सऊदी अरब में सिलाई का काम करते हैं और वह ससुराल में रहती है. ससुरालीजन आए दिन उसे परेशान करते हैं और उसके साथ मारपीट भी करते है. बीते 23 मार्च की शाम को भी ससुरालीजनों ने जीनी बेगम के साथ गाली-गलौज के बाद मारपीट कर दी. देर रात 3 बजे के करीब उसने अपने शौहर तौहाद को फोन करके मारपीट करने की शिकायत की. इस बात से नाराज होकर तौहाद ने फोन पर ही तीन तलाक दे दिया. उसके बाद से जीनी बेगम छोटे-छोटे दो बच्चों को लेकर दर-दर की ठोकरे खा रही है.


Also Read: पाकिस्तान में हर वर्ष हजारों हिंदू लड़कियों का धर्मांतरण कर जबरदस्ती कराई जाती है शादी


पुलिस ने दर्ज किया मामला

जीनी बेगम ने सदर कोतवाली में शौहर तौहाद, ननद कैकसा, जाविदा, रानी बेगम जमाल, शीवा बेगम अरसद, अजरा बेगम सहीद के खिलाफ सदर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है. कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा का कहना है कि मामले की रिपोर्ट दर्जकर जांच शुरू कर दी गई है. आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.


Also Read: पाकिस्तान: सिंध प्रांत में एक और नाबालिग हिंदू लड़की का अपहरण, 7 दिन में तीसरा मामला


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )