फर्रूखाबाद: प्यार में एक दूजे को दिल दे बैठीं दो बहनें, परिवार से बगावत कर शादी की ज़िद पर अड़ीं

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद (Farrukhabad) से बेहद अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां दो मौसेरी बहने शादी की जिद पर अड़ गई हैं. जब इसका विरोध उनके परिजनों ने किया तो लड़कियों ने 112 डायल कर मौके पर पुलिस बुला ली. जिसके बाद जमकर हाईवोल्टेज ड्रामा हुआ. जब सुलह समझौता नहीं हो सका तो पुलिस ने दोनों को वन स्टॉप सेंटर भेज दिया.

दरअसल, फर्रुखाबाद के मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र की निवासी दो मौसेरी बहनें आपस में शादी करने की जिद्द पर अड़ गईं. परिजनों के विरोध करने पर एक बहन ने पुलिस को सूचना देकर बुला लिया. पुलिस के समझाने पर भी जब दोनों बहनें नहीं मानी तो पुलिस दोनों को मोहम्दाबाद कोतवाली ले आई. जानकारी मिली है कि एक युवती की उम्र 31 साल है जिसे दूसरे गांव की निवासी 26 साल की मौसेरी बहन से पांच साल पहले प्यार हो गया था. लेकिन दोनों बहनों के प्यार के बारे में परिजन अंजान बने रहे, मगर फिर अचानक एक दिन दोनों मौसेरी बहनें आपस में शादी करने की जिद्द को लेकर परिजनों के सामने अड़ गईं.

जब दोनों शादी की जिद पर अड़ गईं तो परिजनों ने दोनों को समझाकर समलैंगिक विवाह करने का विरोध किया. इस पर एक युवती ने पुलिस को सूचना दे दी. सूचना मिलने पर ताजपुर चौकी इंचार्ज सुनील सिसौदिया मौके पर पहुंचे और उन्होंने दोनों से बातचीत करने के बाद दोनों परिवारों के लोगों से जानकारी ली. पुलिस व परिजनों के कई घंटे समझाने के बाद भी मौसेरी बहनें एक साथ शादी करने की बात पर अड़ी रहीं. इसके बाद पुलिस दोनों बहनों को कोतवाली ले गई. इस दौरान उनकी भाभी ने भी समझाने का प्रयास किया, लेकिन दोनों बहने नहीं मानी. इसके बाद दोनों को वनस्टाफ सेंटर फतेहगढ़ भेज दिया गया.

INPUT- Abhishek Gupta

Also Read: देवरिया हत्याकांड में CM योगी का बड़ा एक्शन, SDM, CO, तहसीलदार समेत 15 अधिकारी सस्पेंड

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )