गाजियाबाद: एक ही रात में दो इलाकों में हुई पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 25 हजार के इनामी समेत तीन बदमाश गिरफ्तार, सिपाही को भी लगी गोली

एक बार फिर गाजियाबाद (Ghaziabad) में पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन चलाया है. जिसके अंतर्गत जिले में बीती रात दो मुठभेड़ हुईं हैं. इन मुठभेड़ों में पुलिस ने एक 25 हजार के इनामी समेत तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. ये मुठभेड़ दो अलग-अलग जगह हुईं हैं. जिनमे एक सिपाही भी घायल हुआ है.


दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार

पहले मामले में गाजियाबाद (Ghaziabad) के थाना साहिबाबाद क्षेत्र अन्तर्गत दिनांक 04-11-19 को समय करीब 20:40 बजे नरेन्द्र नामक व्यक्ति ने उसकी कार से लूट की सूचना पुलिस को दी थी. पीछा करने के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी थी. पुलिस को भी इसके जबाव में फायरिंग करनी पड़ी. पुलिस की गोली से दो शातिर लुटेरे दीपक कुमार पुत्र वेद प्रकाश और मोनू उर्फ गुल्लू पुत्र जगत सिह निवासीगण ग्राम खेला थाना चांदीनगर, बागपत गिरफ्तार हुए.


Also Read : कानपुर: वकीलों ने निहत्थे सिपाही को घेर कर पीटा, बचाने आये दारोगा के साथ भी की बदसलूकी, नोंच लिए बिल्ले


गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से अवैध असलाह मय खोखा व जिन्दा कारतूस,वादी से लूटा गया पर्स और नकदी बरामद हुई है. दो बदमाश मौके का फायदा उठाकर फरार हुए जिनकी तलाश जारी है. अभि0 दीपक ने बताया कि उसके भाई विनोद प्रधान की 3-4 माह पूर्व अंकित गूजर ने हत्या कर दी थी.घटना का बदला लेने के लिए अपने साथियों के साथ कार लूट की थी. इस मुठभेड़ में आरक्षी अजीत भी घायल हुआ है.


25 हजार का इनामी गिरफ्तार

गाजियाबाद (Ghaziabad) में ही थाना लिंक रोड क्षेत्र अन्तर्गत समय करीब 22:50 बजे चेकिंग के दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दिया. पुलिस मुठभेड़ में जबावी पुलिस कार्रवाई के दौरान वांछित शातिर लुटेरा अपराधी इरशाद उर्फ सोनू पुत्र मीनू (25 हजार रुपये इनामी) गोली लगने से घायल होकर गिरफ्तार हुआ. अभियुक्त के कब्जे से अवैध असलाह, मय खोखा व जिन्दा कारतू , एक मोटर साइकिल बरामद हुई है.


Also Read: देवरिया: सिपाही ने चौकी इंचार्ज पर लगाया पिता से बदसलूकी का आरोप, बोला- न्याय नहीं मिला तो DGP ऑफिस के सामने कर लूंगा आत्महत्या


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )