हरदोई जिले में हाल ही में प्यार का एक ऐसा मामला सामने आया, जिसकी वजह से जिला सुर्खियों में बना हुआ है. हरदोई जिले में बेहटागोकुल क्षेत्र में विद्यालय में पढ़ने वाली अलग-अलग समुदाय की दो युवतियों को आपस में प्यार हो गया. दो दिन पूर्व दोनों युवतियां अपने घरों से फरार हो गईं. परिवारवालों ने पुलिस से इसकी शिकायत की. बुधवार को पुलिस उन्हें खोज लाई, लेकिन वह अलग होने को राजी नहीं हुईं। पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया तो बोलीं, ”हमारी शादी करा दो…” पुलिस को दोनों के हाथ से लिखा हुआ एक पत्र मिला है, जिसमें उन्होंने एक-दूसरे के साथ जीने और अपने प्यार की पूरी कहानी लिखी है. दोनों युवतियां आपस में शादी करने और एक साथ रहने की जिद पर अड़ी हैं.
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, दो समुदायों की युवतियों के आपस में बेपनाह प्यार का हैरान कर देने वाला यह मामला जिले के थाना बेहटा गोकुल इलाके का है. दरअसल स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली अलग-अलग समुदाय की 20 वर्षीय एक विवाहित और एक अविवाहित युवतियां सोमवार को अपने घर से बगैर बताए फरार हो गयी थीं. विवाहित युवती अपने घर से ज्वेलरी साथ ले गयी. असल में, वह आपस में शादी करना चाहती हैं, इसलिए गहने लेकर गई थीं. लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़कर उनके परिजनों के हवाले कर दिया.
हाथ से लिखा पांच पेज का पत्र मिला
जिसके बाद पुलिस ने दोनों युवतियों के फोन सर्विलांस पर लगाए, युवतियों की लोकेशन फर्रुखाबाद में मिली. जिसके बाद फर्रुखाबाद बॉर्डर से पुलिस ने दोनों को एक जैसी ड्रेस में बरामद कर लिया. पुलिस ने दोनों युवतियों के हाथ से लिखा हुआ 5 पेज का एक पत्र भी बरामद किया, जिसे पढ़कर पुलिस भी हैरान रह गयी. पत्र में दोनों ने लिखा है कि वह आपस में प्रेम करती हैं. दोनों एक साथ जिंदगी जीना चाहती हैं और आपस में शादी करना चाहती हैं.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )