उत्तर प्रदेश के अपराधियों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और उनके सख्त प्रशासन का खौफ स्पष्ट रूप से दिखने लगा है. अपने पहले कार्यकाल में सीएम योगी ने अपराधियों के खिलाफ जिस तरह से कार्रवाई की थी और उसके बाद अपराधी स्वयं आत्मसमर्पण के लिए पहुंचे थे, दूसरे कार्यकाल में भी ऐसा ही हो रहा है. अपराधियों में इस तरह का खौफ आम लोगों के लिए भी चैन की सांस लेने का अवसर है. वैसे भी अपराधियों और अवैध निर्माण के खिलाफ योगी का बुलडोजर लगतार चल ही रहा है. ताजा मामला मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) का है, जहां दो अपराधी गले में तख्ती डाल, कान पकड़कर पुलिस स्टेशन पहुंचे और आगे से अपराध नहीं करने की बात कही.
दरअसल, मामला शाहपुर थाने का है, जहां बुधवार को नसीम और नईम नाम के 2 हिस्ट्रीशीटर बदमाश गले में तख्ती डाल कर थानाध्यक्ष राधेश्याम यादव के समक्ष पहुंचे. जहां उन्होंने थाना अध्यक्ष के सामने हाथ जोड़ कर ये कसम खाई कि वह भविष्य में अब कभी भी अपराध नहीं करेंगे. अगर वह अपराध करते हुए पाए जाते हैं, तो पुलिस उन्हें जो मर्जी सजा दे सकती है. यह दोनों शातिर अपराधी और गौ-तस्कर भी हैं. बुधवार को दोनों गले में तख्ती लटकाकर, कान पकड़कर शाहपुर पुलिस थाने पहुंचे और अब किसी भी तरह से अपराध से तौबा करते हुए आत्मसमर्पण कर दिया. यह दोनों थाने के टॉप 10 अपराधियों में शामिल थे.
मामले की जानकारी देते हुए एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि यह दोनों शाहपुर थाने के टॉप 10 अपराधियों में शामिल थे. इन दोनों पर लूट और चोरी के साथ ही गौ-तस्करी के मामले भी दर्ज हैं. दोनों शाहपुर पुलिस थाने के हिस्ट्रीशीटर भी हैं और आज दोनों ने शाहपुर थाने में पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )