अगर आपने भी फिल्म आर्टिकल 15 देखी है तो भविष्य के लिए भी तैयार हो जाइए, क्योंकि उत्तर प्रदेश में न जाने कितनी घटनाएं ऐसी होती हैं, जो आपको आर्टिकल 15 फिल्म से जोड़ देंगी. अब नया मामला हरदोई (Hardoi) जिले का है, जहां एक दलित लड़की के साथ दो मुस्लिम समुदाय के लड़कों ने रेप किया है क्योंकि आरोपी दबंग किस्म के हैं तो वो खुलेआम घूम रहे हैं और पुलिस लगातार पीड़िता से उसके साथ बलात्कार होने का सबूत मांग रही है. जिले में आयुष्मान खुराना जैसा कोई आईपीएस भी नहीं है जो एक दुष्कर्म पीड़िता को न्याय दिला सके. पीड़िता और उसके परिवार की हालत कुछ यूं हो गयी है कि दबंगों ने उनका घर से निकलना तक दूभर कर दिया है.
ये है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, हरदोई (Hardoi) जिले की संडीला तहसील के कछौना क्षेत्र में बीती 16 मई को हर रोज की तरह अपने स्कूल से वापस लौट रही थी. उसी समय गांव के ही दो दबंग युवक नईम और गुफरान उसे झाड़ियों में खींच कर ले गये. वह चीखती रही-चिल्लाती रही लेकिन आरोपियों ने उसकी नहीं सुनी और उसके साथ दुष्कर्म किया. घटना को बीते आज पूरे दो महीने हो गये हैं, अभी तक दोनों आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं.
पीड़िता ने ये भी बताया कि दोनों आरोपी उसे खुलेआम ये बोलते हैं कि उन्होंने ऐसा कई लड़कियों के साथ किया है, अभी तक उनका बाल भी बांका नहीं हो पाया तो तुम क्या कर लोगी.
Also Read : योगी सरकार में आई बदमाशों की शामत, मेरठ जोन में मुठभेड़ों की लगी हाफ सेंचुरी, अब तक 51 अपराधी ढेर, 945 घायल
एक हिंदी वेबसाइट ने दिखाई मामले की पूरी सच्चाई
इस पूरी खबर को एक हिंदी न्यूज़ वेबसाइट गांव कनेक्शन ने मुख्यतः पब्लिश किया है. जिसमें उन्होंने जिले के अफसरों से भी बात की है. जब जांच अधिकारी से पूछा गया कि एफआईआर दर्ज़ हो चुकी है, पीड़िता के 164 के बयान भी हो चुके हैं, उसके बावजूद आरोपी क्यों गिरफ्तार नहीं हुआ? तो उन्होंने कहा, सुप्रीम कोर्ट का फैसला है कि 164 के बयान की भी विवेचना कर ली जाए.
बता दें कि जिस जगह की ये घटना है वहां से लगभग तीन किलोमीटर तक रोड के दोनों तरफ सिर्फ झाड़ियाँ ही हैं. वहां से चंद कदमों पर एक आरोपी का डिग्री कॉलेज भी था, तो वहीं दूसरा पड़ोस के गांव का रहने वाला था.
Also Read : रामपुर: दारोगा ने महिला सिपाहियों के साथ की छेड़छाड़, बीच सड़क पर किये भद्दे कमेंट्स
पीड़िता की मां ने लगाये पुलिस पर गंभीर आरोप
पीड़िता की मां का कहना है कि जब घटना के बाद 19 मई को वो रिपोर्ट दर्ज कराने गयीं तो उनकी सुनवाई ही नहीं हुई. इसके बाद उन्होंने हरदोई (Hardoi) एसपी अलोक प्रियदर्शनी से गुहार लगाई. उनके आदेश के बाद 20 मई को FIR लिखी गयी. अब जब घटना को पूरे दो महीने हो गये हैं तब भी सिर्फ जांच ही चल रही है. जबकि आरोपी खुलेआम आकर हमारे परिवार को धमका रहे हैं. समझौता करने का दबाव बना रहे हैं. हमारा घर से निकलना मुश्किल हो गया है लेकिन प्रशासन को कोई फरक नहीं है.
वरिष्ट पत्रकार और फिल्म डायरेक्टर ने उठाई आवाज
घटना के विरोध में आवाज उठाते हुए एक वरिष्ट पत्रकार ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट भी किया है कि, यूपी के दमदार रिपोर्टर्स से गुज़ारिश है कि ख़बर की तह खोद कर बेबस लड़की को इंसाफ़ दिलाएँ। ज़िला हरदोई, थाना कछौना, सर्किल बघौली की इस लड़की के साथ दो महीने पहले गैंगरेप किया गया। मुकदमा दर्ज है, 164 के बयान दर्ज हैं, आरोपी नईम,गुफ़रान छुट्टा घूम रहे हैं।’
Also Read : मेरठ: स्कॉर्पियो सवार बदमाशों की फायरिंग में CO और सिपाही को लगी गोली
वहीं दूसरी तरफ आर्टिकल 15 के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने भी इस ट्वीट को कोट करते हुए लिखा कि ‘जितने लोग हरदोई (Hardoi) से दस बीस किलॉमेटर दूर हैं और जिनका दिल दुखा है ये सुनकर उन्हें जाके थाने पे बैठ जाना चाहिए। थोड़ी विवेचना समझ के आना चाहिए।’
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )