उत्तर प्रदेश में बदमाशों के हौंसले लगातार बुलंद होते जा रहे है. नया मामला मेरठ का है, जहां दो युवकों ने दारोगा और सिपाही पर कार चढ़ाने का प्रयास किया. दरअसल दोनों युवक पेट्रोल पंप से बिना पैसे दिये भाग रहे थे. इसी क्रम में वहां के स्टॉफ ने पुलिस को फोन कर दिया. जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो आरोपियों ने पुलिस टीम पर ही गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया. किसी तरह टीम ने अपनी जान बचाई. फिलहाल दोनो को ही गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है.
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, मेरठ जिले के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र स्थित गाजी पेट्रोल पंप से दो युवक 3500 का पेट्रोल भरवा कर बिना पैसे दिये ही जाने लगै. इस पर पेट्रोल पंप पर तैनात कर्मचारियों ने मामले की जानकारी डायल 112 पर दी. सूचना पाकर पीआरवी 538 पर तैनात पुलिसकर्मियों ने कार का पीछा कर कार को रोकने का प्रयास किया तो कार चालक कार को भगाने लगे. हापुड अडडे के पास सिपाही व दरोगा पर कार चढ़ाने का प्रयास किया. इसमें दो सिपाही सड़क पर गिर गये और किसी तरह जान बचाई.
पिस्टल तानने के बाद रुके आरोपी
इस दौरान पुलिसकर्मियों ने किसी तरह अपनी गाड़ी को कार के आगे लगाकर रुकने का इशारा किया तो कार सवारों ने पुलिसकर्मियों पर कार चढ़ाने का प्रयास कर दिया तभी पीआरवी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने युवकों पर पिस्टल तान दी. तब जाकर युवकों ने कार रोकी. सूचना पर इंस्पेक्टर लिसाड़ीगेट उत्तम सिंह राठौर भी मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में लेने के बाद उनका नाम पता किया तो चालक अमित निवासी सदर और उसके साथी विशाल निवासी टीपी नगर निकला. फिलहाल पुलिस टीम दोनों को थाने ले गयी.