Home UP News PM मोदी की कानपुर रैली में हिंसा भड़काने की साजिश का पर्दाफाश,...

PM मोदी की कानपुर रैली में हिंसा भड़काने की साजिश का पर्दाफाश, FIR दर्ज कर पुलिस ने 4 सपा नेताओं को किया गिरफ्तार

PM Narendra Modi Kanpur rally

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की कानपुर रैली (Kanpur Rally) में हिंसा की बड़ी साजिश का खुलासा हुआ है। रैली की दौरान हिंसा भड़काने की साजिश रचने और गाड़ी में तोड़फोड़ करने के मामले में पुलिस ने नौबस्ता थाने में मामला दर्ज करते हुए चार समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान सुकांत शर्मा, सचिन केसरवानी, अभिषेक रावत और निकेश कुमार के रूप में हुई है। इसकी पुष्टि अपर पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने कही है। आरोप है कि सपा नेताओं ने पीएम मोदी के कार्यक्रम में बवाल कराने के लिए गाड़ी में तोड़फोड़ और आगजनी की थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

अपर पुलिस आयुक्त आनन्द प्रकाश तिवारी ने की पुष्टि कि अब तक सपा के चार कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि हमलोगों ने उस गाड़ी को बरामद कर लिया है। हमने आठ लोगों को चिह्नित कर लिया है और उसमें से बाकी बचे चार की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है। जिस गाड़ी में तोड़फोड़ हुई, वह गाड़ी अंकुर पटेल नाम के शख्स की है, जो 2019 से 2020 तक समाजवादी पार्टी में पिछड़ा वर्ग के प्रकोष्ठ सचिव रहे हैं। फिलहाल, सभी एंगल से जांच की जा रही है।

वहीं, पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने बताया कि नौबस्ता थाना क्षेत्र में एक घटना प्रकाश में आई है, जिसमें एक राजनीतिक पार्टियों के कुछ व्यक्तियों द्वारा प्रदर्शन के नाम पर अभद्र व्यवहार किया गया। एक गाड़ी और अन्य वाहनों के साथ तोड़फोड़ की गई है, मारपीट की गई है। यह किसी भी तरीके से अक्षम्य में नहीं है। राजनीतिक प्रदर्शन के नाम पर कोई भी कानून को अपने हाथ में नहीं ले सकता।

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि इन सभी उपद्रवियों को चिन्हित कर लिया गया है इनकी गिरफ्तारी की जाएगी और कठोर कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। चुनाव का माहौल बन रहा है सभी लोग शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव की प्रक्रिया में शामिल हूं। जो इस तरह की राजनीति कर रहे हैं, उनका कोई स्थान नहीं है। उनके खिलाफ बहुत ही कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Also Read: कानपुर: कारोबारी पीयूष जैन के अंतर्राष्ट्रीय सोना तस्कर गिरोह से तार जुड़े होने की आशंका, DRI ने शुरू की जांच

यूपी पुलिस ने पीएम मोदी की कानपुर रैली में बवाल कराने की साजिश का पर्दाफाश सीसीटीवी कैमरे और वीडियो फुटेज के आधार पर किया है। सरकारी सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी की रैली से ठीक पहले कानपुर के नौबस्ता में समाजवादी पार्टी के नेता ने खुद ही अपनी गाड़ी पर प्रधानमंत्री का पोस्टर लगाकर जमकर तोड़फोड़ की और आगजनी भी की। इसमें उनके साथ सात अन्य सपा नेता शामिल थे।

आरोप है कि सपा नेताओं ने तोड़फोड़ और आगजनी का वीडियो रैली से ठीक पहले वायरल भी किया। वीडियो के जरिए बीजेपी कार्यकर्ताओं को उकसाने की साजिश थी। रैली में आए लोगों को उग्र करने और रैली में हिंसा कराने की साजिश रची गई थी, लेकिन पुलिस की मुश्तैदी से कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

Secured By miniOrange