Video: हैवानियत की हदें पार, चारा खाने पर बछड़े को पीट-पीट कर मार डाला

बेजुबानों से हैवानियत के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला आगरा का है, जहां सिर्फ चारा खाने पर लोगों ने बछड़े को मार मार मौत के घाट उतार दिया। ये पूरा मामला पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और कार्रवाई ने जुट गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।


ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला आगरा के एत्माउद्दौला क्षेत्र का है,  जहां एक घुमंतू बछड़ा पालतू गाय और भैंस का चारा खाने आ गया था। जिसके बाद गाय-भैंस को पालने वाले एक व्यक्ति राहुल ने बछड़े को डंडे मारना शुरू कर दिया। उसके बाद दूसरा शख्स रवि आया और उसने भी लाठियां बरसानी शुरू कर दीं। दोनों ने मिल कर बछड़े को इतना मारा कि उसकी मौत हो गई।


Also read : मेरठ: कोरोना से दारोगा की मौत, चौकी में लगा ताला, दहशत में साथी पुलिसकर्मी


आरोपी गिरफ्तार

सीसीटीवी में कैद हुई ये तस्वीरें सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहीं हैं। सिपाही चरन सिंह और शैलेंद्र सिंह ने मौके पर पहुंचकर आरोपी राहुल और रवि को पकड़ लिया। एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया कि सिपाही चरन सिंह की तहरीर पर पुलिस ने दोनों आरोपियों पर धारा 429, 11(3) पशु क्रूरता निवारण अधिनियम और 3/8 गोवध निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )