वो कहते हैं, जहां चाह वहां राह……. इस बात को साबित कर दिया कानपुर देहात की निवासी दो सगी बहनों ने। दोनों ने एक साथ सिपाही भर्ती परीक्षा का एग्जाम पास किया। अब ट्रेनिंग के बाद दोनों को फतेहपुर में पहली पोस्टिंग मिली है। दोनों बहनों के एक साथ ज्वाइनिंग होने पर उनके परिवार में दिवाली जैसा माहौल हो गया है। दोनों का कहना है कि पुलिस भर्ती उनका सपना था। जिसे पूरा krke उन्हे बेहद खुशी हो रही है।
सात महीने पहले हुआ था चयन
जानकारी के मुताबिक, कानपुर देहात (Kanpur Dehat) के शिवली निवासी समाचार पत्र वितरक विपिन अवस्थी की नजर बेहद कमजोर होने से वे अब घर में ही रहते हैं। बेटे नीलेश अवस्थी ने बताया कि उनकी छोटी दो सगी बहनें लक्ष्मी अवस्थी व क्षमा अवस्थी का यूपी पुलिस में सिपाही पद पर सात माह पूर्व चयन हुआ था। जिसके बाद दोनों की ट्रेनिंग शुरू हो गई।
फतेहपुर कोतवाली में मिली तैनाती
अब जाकर ट्रेनिंग (training) के बाद दोनों को फतेहपुर कोतवाली में तैनाती मिल गई है। दोनों के बड़े भाई कमलेश शिक्षक हैं। मां रेखा अवस्थी गृहणी हैं। बाबा स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे। एक ही घर की दोनों बहनों की ज्वाइनिंग के बाद उनके परिवार में खुशी का माहौल है।