कौशांबी : कांस्टेबल के लिए आपस में भिड़ीं दो महिला सिपाही, आधी रात में एक दूसरे को पीटा

 

हाल ही में बरेली में सिपाहियों के बीच हुई लड़ाई ने पूरे विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठा दिए थे। ये मामला अभी ठंडा नहीं हुआ है, मामले की जांच अभी चल ही रही है कि एक ओर ऐसा ही मामला कौशांबी से सामने आया है। कौशांबी में दो महिला सिपाही एक कांस्टेबल के लिए भिड़ गईं। दोनों में जमकर मारपीट तक हुई। जब मामले का संज्ञान जिले के एसपी ने किया तो उन्होंने तीनों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने तीनों को फटकार भी लगाई।

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, कौशांबी नगर कोतवाली और महिला थाने की एक-एक महिला सिपाही पुलिस लाइन में रहती हैं। वहीं, नगर कोतवाली का कांस्टेबल अजीत यादव भी लाइन हाजिर होने के बाद पुलिस लाइन में है। शुक्रवार रात महिला सिपाहियों के बीच जमकर मारपीट हुई।

झगड़ा इतना बढ़ा कि बैरकों से निकलकर पूरा स्टाफ बाहर आ गया। सूचना पर एसपी हेमराज मीणा, सीओ सिटी योगेन्द्र कृष्ण नारायण और महिला थाना प्रभारी सुशीला त्रिपाठी मौके पर पहुंचे। हालांकि तब तक मामला शांत हो चुका था।

फटकार लगाने के बाद एसपी ने किया तीनों को सस्पेंड

जब मामला जिले के एसपी तक पहुंचे तो उन्होंने तीनों सिपाहियों को फटकार लगाई। एसपी ने तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। प्रकरण की जांच एडिशनल एसपी को सौंप कर विस्तृत रिपोर्ट तलब की है। एएसपी की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Also read : बरेली: महिला सिपाही ने अफसरों से लगाई गुहार, कहा- वायरल फोटोज की वजह से हो रही बदनामी

 

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )