बरेली: महिला सिपाही ने अफसरों से लगाई गुहार, कहा- वायरल फोटोज की वजह से हो रही बदनामी

हाल ही में उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक महिला सिपाही के प्यार में दो सिपाही आपस में भिड़ गए। आलम कुछ ऐसा हो गया कि एक सिपाही ने दूसरे पर गोली तक चला दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाने के इंस्पेक्टर समेत कई लोगों को सस्पेंड किया गया था। इस मामले में समाजवादी पार्टी ने भी ट्वीट करके व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। इसी बीच अब महिला सिपाही की वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इन वीडियो के वायरल होने के बाद महिला सिपाही ने अफसरों से गुहार लगाई है कि इससे उसकी बदनामी हो रही है। बहेड़ी पुलिस सोशल मीडिया पर महिला सिपाही के फोटो और वीडियो वायरल करने के मामले की जांच में जुटी है।

ये था मामला

जानकारी के मुताबिक, रविवार को बहेड़ी थाने में महिला सिपाही से मोहब्बत को लेकर सिपाही मोनू ने दरोगा की पिस्टल से गोली चला दी थी। हालांकि गोली किसी को लगी नहीं थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने इंस्पेक्टर बहेड़ी सत्येंद्र सिंह भड़ाना, इंस्पेक्टर अनिल कुमार, सिपाही मनु, योगेश और मनोज को सस्पेंड कर दिया था। इस पूरे मामले में विभागीय जांच भी की जा रही है। इसी दौरान किसी ने महिला सिपाही की शॉपिंग मॉल में सिविल ड्रेस की फोटो और वर्दी वाली फोटो के साथ एक वीडियो बनाया।

गोरी ए गोली चल जावेगी गाने के साथ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद प्रदेश भर से महिला सिपाही के पास काल आने लगे। जिस पर उसने मामले की शिकायत अपने अधिकारियों से की। इसके बाद महिला सिपाही की ओर से थाना बहेड़ी में अज्ञात के खिलाफ मानहानि अभद्रता और सोशल मीडिया पर बदनाम करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया है। महिला सिपाही ने मांग की है कि उसके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया से हटाये जाएं।

सपा ने कसा तंज

वीडियो वायरल होने के बाद समाजवादी पार्टी ने अपने टि्वटर हैंडल से ट्वीट किया। “योगीजी ! आपके राज में थानों में बलात्कार हो रहे ,
आपके राज में थानों में बहन बेटियां छेड़ी जा रहीं , आपके राज में थानों में महिला पुलिसकर्मी सुरक्षित नहीं , आपके राज में थानों में प्यार मोहब्बत के चक्कर में गोलियां चल रहीं , यही आपका कथित सुशासनराज है ? ये तो साक्षात जंगलराज है!”

Also read: UP में अपराधियों पर कहर बनकर टूटी योगी सरकार, अब तक माफियाओं की 4000 करोड़ की संपत्ति जब्त

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )