Udaipur Murder: आज जंतर-मंतर पर होगा आतंक के नाश का संकल्प, कपिल मिश्रा बोले- कन्हैयालाल के परिवार की उठाएंगे जिम्मेदारी, देंगे 1 करोड़ की सहायता राशि

राजस्थान के उदयपुर (Udaipur) में 8 साल के बेटे द्वारा नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के समर्थन में पोस्ट डालने पर पिता कन्हैयालाल (Kanhaiya Lal) की तालिबानी स्टाइल में हत्या कर दी गई है. कन्हैयालाल के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बतौर टेलर काम करने वाले कन्हैयालाल एकलौते परिवार के कमाऊ सदस्य थे, अब परिजनों के सामने खाने-पहनने का संकट आ खड़ा हो गया है. वहीं इस संकटकाल में भाजपा नेता कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) पीड़ित परिवार की मदद को आगे आए हैं. भाजपा नेता सोशल मीडिया पर कन्हैयालाल के परिजनों के लिए 1 करोड़ की सहायता राशि जुटा रहे हैं, जिसमें अबतक 40 लाख रूपए जमा भी हो गए हैं.

कपिल मिश्रा ने कहा कि कन्हैयालाल जी इस्लामिक आतंकवादियों की भेंट चढ़ गए हैं. उन्हें धोखे से, छलपूर्वक मार दिया गया है. आज उनके परिवार को हमें कमजोर नहीं पड़ने देना है, इसीलिए हम लोगों ने निर्णय लिया है कि उनके परिवार की जिम्मेदार उठाएंगे और उन्हें एक करोड़ की सहायता राशि प्रदान करेंगे.

कपिला मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक 40 लाख रूपए इकट्टा हो गए हैं. मैं खुद उदयपुर जाउंगा पीड़ित परिवार को 1 करोड़ की धनराशि देने के लिए. उन्होंने लोगों से इस मुहिम में सहयोग देने की अपील की है. साथ ही मिश्रा ने कहा कि आज शाम को 5 बजे जंतर-मंतर पर हम सब लोग कन्हैयालाल जी को श्रद्धांजलि देने के लिए इकट्टा होंगे और आतंक के नाश का संकल्प लेंगे.

बेटे ने गलती से भेजा था पोस्ट

कन्हैयालाल के परिजनों का कहना है कि यह पोस्ट गलती से कन्हैया के 8 साल के मासूम बच्चे ने अनजाने में कुछ वॉट्सऐप ग्रुप में भेज दिया था. यह पोस्ट कुछ कट्टरपंथियों ने देखा तो वह कन्हैयालाल के दुश्मन बन गए. आरोपी रियाज ने 17 जून को ही एक वीडियो जारी करके कन्हैया को मारने की धमकी दी थी. बताया जा रहा है कि कन्हैयालाल ने पुलिस से शिकायत भी की थी.

17 जून को मिली थी धमकी, नजरअंदाज कर गई पुलिस

हैरान करने वाली बात यह भी है कि आरोपी मोहम्मद रियाज ने 17 जून को ही कन्हैयालाल को मारने की धमकी दी थी. यह वीडियो उदयपुर में सोशल मीडिया और वॉट्सऐप ग्रुप्स में वायरल था. बताया जा रहा है कि इस धमकी से डरकर कन्हैयालाल ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार भी लगाई थी. वह 6 दिन से दुकान भी नहीं खोल रहा था. मंगलवार को ही उसने दुकान खोली और आरोपियों ने ऐलान के मुताबिक उसका सिर तन से जुदा कर दिया.

धोखे से कन्हैयालाल का गला रेत डाला

मंगलवार दोपहर बाद आरोपी कपड़ा सिलवाने के बहाने से कन्हैयालाल की दुकान में घुसे थे. एक आरोपी वीडियो बनाता रहा, जबकि दूसरा अपना नाप देने लगा. कन्हैया नाप लेने में व्यस्त हो गया. फिर अचानक से आरोपियों ने उसपर हमला कर दिया. कन्हैया चीखता हुआ भागने की कोशिश करने लगा लेकिन दुकान के बाहर निकलते ही आरोपियों ने उसे दबोच लिया और गर्दन हलाल कर दिया. खून से लथपथ कन्हैया ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपी मोहम्मद रियाज और गोस मोहम्मद को राजसमंद के भीम इलाके से गिरफ्तार कर लिया है.

Also Read: कन्हैयालाल की हत्या पर भाजपा विधायक शलभ मणि ने राहुल गांधी को घेरा, कहा- हिंदुओं से किस बात का बदला ले रहे हो, ये महापाप बहुत भारी पड़ेगा

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )