उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल की निर्मम हत्या आतंकवादी वारदात, इस घटना से पूरा देश स्तब्ध, सबको होना पड़ेगा मुखर: राजा भैया

जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह (Raghuraj Pratap Singh) उर्फ राजा भैया (Raja Bhaiya) ने राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल (Tailor Kanhaiya Lal की गला रेतकर निर्मम तरीके से हत्या करने की घटना की निंदा की है। राजा भैया ने ट्वीट कर कहा कि उदयपुर की पैशाचिक घटना कोई सामान्य हत्याकांड नहीं है। ये पूरी तरह से एक आतंकवादी वारदात है। प्रदेश और देश की सरकार को भी उसी कड़ाई से इससे निपटना चाहिए। ‘कठोर कार्यवाही’ केवल बयानों में ही नहीं धरातल पे भी दिखनी चाहिये। पूरा देश स्तब्ध है…सबको मुखर भी होना पड़ेगा।

इससे पहले बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर हत्यारों को सख्त सजा देने के साथ-साथ शांति व सद्भाव बनाए रखने की राजस्थान सरकार से मांग की थी। बसपा अध्यक्ष मायावती ने ट्वीट कर कहा था कि राजस्थान के उदयपुर में एक दर्जी की नृशंस हत्या अति दुखद है, जिसकी जितनी भी तीव्र निंदा व भत्र्सना की जाए वह कम है। उन्होंने सभी से संयम बरतने और शांति-व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है।

Also Read: उदयपुर: 8 साल के बेटे ने अनजाने में व्हाट्सएप पर भेज दी थी पोस्ट, तालिबानी स्टाइल में मर्डर, जानें कन्हैयालाल की हत्या की इनसाइड स्टोरी

मायावती ने राजस्थान सरकार से मांग की है कि वह हत्या के आरोपितों को सख्त कानूनी सजा दिलाना सुनिश्चित करें और हालात को सामान्य बनाए रखने के लिए सभी जरूरी कदम उठाएं। सपा चीफ अखिलेश यादव ने भी इस घटना की निंदा की है।

Also Read: Udaipur Murder: कन्हैयालाल के हत्यारे मोहम्मद गौस औऱ रियाज अंसारी गिरफ्तार, 17 जून को ही कर दिया था कत्ल का ऐलान, गहलोत की पुलिस पर उठे सवाल

बता दें कि राजस्‍थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल की हत्या नुपुर शर्मा के विवादित बयान का समर्थन करने के कारण की गई। उदयपुर में मोहम्मद रियाज नाम के एक शख्स ने कन्हैयालाल का सिर कलम करने के बाद एक वीडियो जारी किया था। इस वीडियो में वो खंजर पर लगे खून को देख हंसते हुए कहता हुआ सुनाई दे रहा है कि उसने एक सिर कलम क‍िया है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )