राखी सावंत को इंड्रस्टी की कंट्रोवर्सी क्वीन कहा जाता है. वो आए दिन किसी न किसी बयान की वजह से सुर्खियों में घिरी रहती हैं. हाल ही में में उन्हें कई बार मीडिया से साजिद खान के बारे में बात करते हुए देखा गया. वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन शर्लिन चोपड़ा साजिद खान का लगातार विरोध कर रही हैं. इस वजह से राखी और शर्लिन में लगातार बयानबाजी के मामले सामने आ रहे हैं. हाल ही में राखी ने शर्लिन के बारे में काफी कुछ कहा था. जिसके बाद शर्लिन ने भी राखी का जमकर मजाक उड़ाया है. आईये आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…
राखी ने उठाए थे सवाल
जानकारी के मुताबिक, बिग बॉस में साजिद खान की एंट्री के बाद से ही एक बार फिर #MeToo कैंपेन ने हवा पकड़ ली है. साजिद को शो से बाहर करने के लिए कई बार प्रयास किए गए. इतना ही नहीं बहुत सी अभिनेत्रियों ने साजिद के बारे में मीडिया के सामने आकर कई खुलासे भी किए. शर्लिन चोपड़ा भी लगातार साजिद का विरोध कर रहीं हैं. जबकि राखी सावंत साजिद का साथ दे रही हैं.
राखी ने साजिद को अपना भाई बताते हुए शर्लिन का मजाक उड़ाया था. उनका दावा था कि, ‘पुलिस क्यों देगी साथ जब साजिद दोषी है ही नहीं. उसके खिलाफ किसी ने गवाही नहीं दी, कोर्ट ने साजिद खान को सजा-ए-फांसी या काला पानी की सजा नहीं दी. तुम मेकअप चार किलो का लगाकर, साड़ी पहन कर, मीडिया के सामने दूसरों पर दोष लगाती हो. शर्म नहीं आती है तुम्हें? चुल्लू भर पानी में डूब क्यों नहीं जाती तुम?’
#RakhiSawant talk to media about #SherlynChopra🔥💥 @viralbhayani77 pic.twitter.com/OnSbtLemWP
— Viral Bhayani (@viralbhayani77) October 31, 2022
शर्लिन ने उड़ाया राखी का मजाक
इस बयान के बाद हाल ही शर्लिन में शर्लिन चोपड़ा को भी पैपराजी ने स्पॉट किया तो उन्होंने भी आग में घी डालने का काम किया. राखी ने एक दिन पहले शर्लिन पर जो आरोप लगाए और उनके बारे में बुरा भला कहा उसे लेकर पैपराजी ने शर्लिन से सवाल किया जिसके बाद एक्ट्रेस भड़क उठीं और उन्होंने राखी को खूब खरी खोटी सुना डाली. शर्लिन ने राखी को लेकर कहा कि- ‘31 किलो मेकअप लगाती हैं, हर चौथे महीने बॉयफ्रेंड और पति बदलती हैं, गंजापन छिपाने के लिए विग लगाती हैं ..क्या हमने कभी पूछा. उसे शर्म आनी चाहिए.
Sherlyn Chopra chats with paps about Rakhi Sawant and Sajid Khan as she gets snapped in the city @SherlynChopra#sherlynchopra #sajidkhan #rakhisawant #spotted #etimestv pic.twitter.com/0XgAOgRdDg
— ETimes TV (@ETimesTV) November 1, 2022