मेरठ : ईयरफोन लगाकर रेलवे ट्रैक पार कर रहे सिपाही को ट्रेन ने मारी टक्कर, मौके पर ही मौत

मेरठ जिले में एक सिपाही के साथ एक दर्दनाक हादसा हो गया. दरअसल, जिले में ईयरफोन लगाकर रेलवे लाइन पार कर रहे पीएसी के सिपाही की जनशताब्दी की चपेट में आने से मौत हो गई. पुलिस ने स्वजन व पीएसी कमांडेंट को हादसे की जानकारी दे दी है. वहीं सिपाही के परिजनों का हादसे के बाद से रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.

ऐसे हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, बागपत जिले के टीकरी निवासी पुलकित 38वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़ में तैनात थे. मंगलवार को वह अलीगढ़ से ट्रेन में सवार होकर कैंट स्टेशन पर उतरे और कंकरखेड़ा में अपनी बहन कोमल से मिलने जा रहे थे, जो सीओ कैंट की पेशी में बतौर कांस्टेबल तैनात हैं. उसके जीजा अजय कुमार हस्तिनापुर थाने में हेडकांस्टेबल हैं.

शाम करीब पांच बजे रेलवे लाइन पार करते समय दिल्ली से देहरादून जा रही जनशताब्दी की साइड लगने से वह उछलकर पटरी के समीप खंभे से टकरा गए और दस फीट दूर जाकर गिरे. टक्कर इतनी जोरदार थी कि, सिपाही की मौके पर ही मौत हो गई.

Also Read :  UP: अब हर पुलिसकर्मी की वर्दी पर दिखेगा खास प्रतीक चिन्ह, DGP ने किया अनावरण

2019 में हुए थे भर्ती

जानकारी देते हुए जीआरपी थाना प्रभारी ने बताया कि, पुलकित ने ईयरफोन लगा रखा था इसलिए उन्हें ट्रेन की आवाज सुनाई नहीं दी. शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलकित 2019 में पीएसी में भर्ती हुए थे. उनकी पहली तैनाती अलीगढ़ में चल रही थी.

Also Read : यूपी: भ्रष्टाचार पर CM योगी का जीरो टॉलरेंस, गैंगरेप मामले में रिश्वत लेने वाले CO को डिमोट करके बनाया सिपाही

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )