प्रयागराज (Prayagraj) जनपद की नैनी सेंट्रल जेल में बंद माफिया अतीक अहमद (Atique Ahmed) के दूसरे बेटे अली अहमद (Son Ali Ahmed) से पुलिस पूछताछ करने की तैयारी कर रही है। पुलिस जल्द ही अली को कस्टडी रिमांड (Custody Remand) पर लेने के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल करेगी।
उमेश पाल मर्डर की साजिश में अली भी शामिल
पुलिस सूत्रों का कहना है कि माफिया अतीक अहमद के बेटे अली से उमेश पाल मर्डर केस में पूछताछ करने पर कुछ और अहम सुराग मिल सकते हैं। पुलिस की मानें तो जेल में बंद अली ने जेल में रहते हुए उमेश पाल हत्याकांड की साजिश करने में शामिल था।
उमेश पाल और उनके दो सरकारी गनर की हत्या से कुछ दिन पहले शूटर नैनी जेल में अली से मिलने के लिए गए थे। शूटर गुलाम, साबिर और गुड्डू मुस्लिम खुद को अली का दोस्त बताते हुए जेल में गए थे और फिर काफी देर बाद बाहर निकले थे। पुलिस की जांच में मामला सामने आया है कि उमेश पाल हत्याकांड की साजिश करने में अली भी शामिल था। उसने शूटरों को कुछ टिप्स दिए थे।
वहीं, माफिया अतीक के करीबी वकील खान शौलत हनीफ से पुलिस कस्टडी में पूछताछ के दौरान अली से जुड़ी अहम जानकारियां मिली हैं। बताया जा रहा है कि अली नैनी जेल में भले ही बंद था लेकिन वह अपने गैंग के गुर्गों के संपर्क में रहता था। अब पुलिस रिमांड पर लेकर अली से कुछ अहम सवाल कर सकती है, जिससे उमेश पाल की हत्या से जुड़े कुछ और तथ्य सामने आ सकते हैं।
बता दें कि अली अहमद अतीक के पांच बेटों में दूसरे नंबर पर हैं। पांचों में से से सबसे खतरनाक अली को ही बताया जाता है। उधर, अतीक का बड़ा बेटा उमर अहमद लखनऊ की जेल में बंद है। दूसरा बेटा अली अहमद प्रयागराज के नैनी सेंट्रल जेल में बंद है। तीसरा बेटा असद था, जिसने उमेश पाल पर फायरिंग की थी। उसे झांसी में एसटीएफ ने मुठभेड़ के दौरान ढेर कर दिया था। वहीं, अतीक के 2 बेटे नाबालिंग हैं। चौथा बेटा अहजम और पांचवा अबान है, जिसे प्रयागराज के राजरूपपुर स्थित बाल सुधार गृह में रखा गया है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )