UP Police और Un Academy के बीच MOU साइन, पुलिसकर्मियों के बच्चों को मिलेगी मुफ्त कोचिंग की सुविधा

 

यूपी पुलिस परिवार के बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है ये बात इस बार का बोर्ड रिजल्ट आने के बाद साबित हो गई है. इसको देखते हुए यूपी पुलिस और अनएकेडमी ग्रुप ने मिलकर एक अनुबंध साइन किया है. दरअसल, लखनऊ के पुलिस मुख्यालय के कमेटी हाल में यूपी पुलिस की ओर से आईजी भवन एवं कल्याण एसके भगत तथा अनएकेडमी ग्रुप की ओर से सुमंत डे ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए. जिसके अंतर्गत पुलिस परिवार के मेधावी छात्र और छात्राओं को अनएकेडमी फ्री कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराएगी. ताकि बच्चों की पढ़ाई में किसा तरह की कोई परेशानी ना आए.

ट्वीट करके दी जानकारी

जानकारी के मुताबिक, एमओयू का मुख्य उद्देश्य यूपी के सभी पुलिसकर्मियों के कक्षा 9 से स्नातक तक के बच्चों को शिक्षा एवं प्रतिर्स्पधात्मक परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के लिए निःशुल्क कोचिंग उपलब्ध कराना है. इसके तहत कुल 1000 छात्राओं एवं अन्य 2500 छात्र/छात्राओं को अनएकेडमी की शिक्षोदय योजना के तहत निःशुल्क सब्सक्रिप्शंस में शामिल किया जाना है. बता दें कि, अनएकेडमी ग्रुप द्वारा विद्यालय की और विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के संबंध में ऑनलाइन-ऑफलाइन रूप से कक्षाएं चलाई जाती हैं. जिसके अंतर्गत अब पुलिस परिवार के बच्चों को ये सुविधा मिलेगी.

अनएकेडमी में शामिल छात्रों को एनडीए, यूपीएससी, एसएससी, नीट तथा आईआईटी-जेईई आदि विभिन्न प्रतियोगी एवं प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए ऑनलाइन-ऑफलाइन निःशुल्क कोचिंग व्यवस्था उपलब्ध कराने के साथ-साथ कॅरियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन भी किया जाएगा.

अन्य बच्चों को भी मिलेगा लाभ

इसके साथ ही अन्य पुलिसकर्मियों के शेष बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए शुल्क में 50 प्रतिशत की छूट भी प्रस्तावित की गई है. एमओयू पर हस्ताक्षर किए जाने के दौरान डीजीपी डॉ. डीएस चौहान, एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार, एडीजी स्थापना संजय सिंघल और एडीजी कार्मिक राजा श्रीवास्तव समेत पुलिस मुख्यालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे.

Also Read: मेरठ: बर्थडे पर थाने में सजी महफिल, चौकी इंचार्ज ने हिस्ट्रीशीटर संग काटा केक, खूब छलके जाम, तस्वीरें वायरल

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )