मोदी सरकार ने किसानों के हित में लिया बड़ा फैसला, खरीफ फसलों की MSP में की बढ़ोतरी

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (Modi Government) ने किसानों की आय बढ़ाने की दिशा में बड़ा फैसला लिया है। बुधवार यानी आज केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में कई फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को बढ़ाने का फैसला किया गया है। ये बढ़ोतरी वित्त वर्ष 2023-24 की खरीफ की फसलों (MSP for Kharif Crops) के लिए की गई है।

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मार्केटिंग सीजन 2023-24 के लिए खरीफ फसलों के लिए एमएसपी में वृद्धि को मंजूरी दी है। यह कदम किसानों को उनकी उपज के लिए लाभकारी मूल्य सुनिश्चित करने और फसल विविधीकरण को प्रोत्साहित करने के लिए है।

पीयूष गोयल ने बताया कि मूंग दाल के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 10.40 फीसदी की गई है। अब मूंग का न्यूनतम समर्थन मूल्य 8558 रुपए प्रति क्विंटल हो गया है। वहीं, मूंगफली के एमएसपी में 9 फीसदी की वृद्धि हुई है। अब मूंगफली की एमएसपी 6357 रुपए प्रति क्विंटल हो गई है। तिल की एमएसपी में 10.30 फीसदी की वृद्धि की गई है। अब इसका एमएसपी 8635 रुपए प्रति क्विंटल तय किया गया है।

Also Read: RBI MPC Meeting: आरबीआई की एमपीसी की बैठक आज से शुरू, 8 जून को रेपो रेट पर आएगा फैसला

वहीं, धान की एमएसपी में 7 फीसदी की वृद्धि की गई है। कॉमन ग्रेड में 2183 रुपए प्रति क्विंटल और धान ग्रेड ए में 2203 रुपए प्रति क्विंटल एमएसपी की गई है। ज्वार, बाजरा, रागी, जौ, अरहर दाल, उड़द दाल, सूरजमुखी और सोयाबीन इन सभी में लगभग 6-7 फीसदी एमएसपी बढ़ाई गई है।

पीयूष गोयल ने कहा कि कॉटन (कपास) के एमएसपी में बहुत अधिक वृद्धि हुई है। मध्यम आकार के रेशे वाले कॉटन के एमएसपी में 8.9 फीसदी की वृद्धि हुई है। इसे बढ़ाकर 6620 रुपए प्रति क्विंटल किया गया है। लंबे रेशे वाले कपास पर 10 फीसदी एमएसपी बढ़ाई गई है। अब इसपर 7020 रुपए प्रति क्विंटल एमएसपी मिलेगा।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )