अखिलेश ने योगी सरकार पर साधा निशाना, बोले- UP में बस सांड दर्शन ही फ्री, कार्यवाहक DGP के सहारे काम करना शर्मनाक

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने योगी सरकार (Yogi Government) पर जोरदार हमला बोला है। सपा चीफ ने कहा कि भाजपा की सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है। पुलिसकर्मी मारे जा रहे हैं और गरीबों पर बुलडोजर चल रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार पुलिस विभाग का मुखिया तक नहीं ढूंढ़ पा रही है। कार्यवाहक डीजीपी के सहारे प्रदेश पुलिस काम कर रही है, जो कि शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि यूपी में बस सांड दर्शन ही फ्री है।

2024 में भाजपा का सूफड़ा साफ

दरअसल, अखिलेश यादव दुधवा में रात्रि विश्रा के बाद मंगलवार की सुबह पूर्व ब्लॉक प्रमुख गुरुप्रीत सिंह जार्जी के आवास पर पार्टी नेताओं से मिलने के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे। इस दौरन उन्होंने कहा कि 2024 में भारतीय जनता पार्टी का सूपड़ा साफ हो जाएगा। जनता जान चुकी है कि भाजपा सरकार सिर्फ पूंजीपतियों की सरकार है। गरीब और मिडिल क्लास आदमी बद से बदतर स्थिति में पहुंच चुके हैं।

Also Read: UP छोड़ेंगी प्रियंका गांधी वाड्रा, प्रदेश कांग्रेस को मिलेगा नया प्रभारी, इन 2 नामों पर हो रही चर्चा

सपा मुखिया ने कहा कि गेहूं खरीद में भी सरकार ने अपने करीबियों को लाइसेंस जारी कर उन्हें करोड़ों का फायदा पहुंचाया है। माफिया को समाप्त करने के नाम पर बेगुनाह लोगों का उत्पीड़न किया जा रहा है। सरकार जानबूझ कर विशेष लोगों को निशाना बना रही है।

दुधवा टाइगर रिजर्व में घूमने की फीस बढ़ोतरी पर तंज

यही नहीं, अखिलेश यादव ने दुधवा टाइगर रिजर्व में सैलानियों के घूमने की फीस में कई गुणा बढ़ोत्तरी करने पर सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट किया है कि 1700 रुपये की सफारी 6000 रुपये की हो गई है, जिससे पर्यटक दुधवा नहीं आ रहे हैं। यहां की बदइंतजामी व चोरी छिपे पेड़ों की कटाई छिपाने के लिए भाजपा सरकार चाहती ही नहीं है कि पर्यटक यहां आएं। यहां पर गाइड बेरोजगार से हो गए हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में बस सांड़ दर्शन ही फ्री है।

Also Read: समाज के अंतिम पायदान पर बैठे लोगों के स्वावलंबन व स्वाभिमान के लिए महत्वपूर्ण हैं पीएम मोदी की योजनाएंः योगी

बता दें कि अखिलेश यादव सोमवार को लखीमपुर में आगमन के बाद से ही सरकार पर हमलावर हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के बीते नगर निकाय चुनाव में उछाले गए ट्रिपल इंजन की सरकार के नारे की बखिया उधेड़ी। ट्रिपल इंजन की सरकार का सपना दिखाने वालों के ट्रिपल इंजन आपस में ही भिड़ गए।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )