केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज महाकुंभ मेले में होंगे शामिल, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और केशव मौर्य भी रहेंगे मौजूद

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेले में शामिल होंगे। इस दौरान वह त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाएंगे। त्रिवेणी संगम वह स्थान है जहां गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती नदियां मिलती हैं। महाकुंभ मेला दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में से एक है, जिसमें लाखों श्रद्धालु भाग लेते हैं। वही इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी और दोनों उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और केशव मौर्य भी मौजूद रहेंगे।साथ ही गृह मंत्री के बेटे और ICC के चेयरमैन जय शाह भी मौजूद रहेंगे।

अमित शाह ने एक्स पर दी जानकारी

अमित शाह ने इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी। उन्होंने पोस्ट में लिखा, “सनातन धर्म का महाकुंभ पूरी दुनिया को समानता और सद्भाव का संदेश देता है। यह न केवल एक तीर्थ स्थल है, बल्कि देश की विविधता, आस्था और ज्ञान परंपरा का संगम भी है। मैं कल प्रयागराज में महाकुंभ में डुबकी लगाने, पूजा करने और पूज्य संतों से मिलने के लिए उत्साहित हूं।”

Also Read – साध्वी ऋतंभरा को पद्म भूषण सम्मान, सामाजिक सेवा में उत्कृष्ट योगदान के लिए मिली पहचान

संतों से करेंगे मुलाकात

महाकुंभ मेले के दौरान गृह मंत्री शाह कई प्रमुख संतों से भी मुलाकात करेंगे। इनमें पुरी और द्वारका के शंकराचार्य शामिल हैं। बता दें कि महाकुंभ मेला 13 जनवरी से शुरू हुआ है और 26 फरवरी तक जारी रहेगा।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )