महाकुंभ-2025 (Mahakumbh 2025) में स्नान को आने वाले श्रद्धालुओं का जत्था काशी दर्शन को भी पहुँच रहा है. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ से शहर क्षेत्र में यातायात व्यवस्था चरमरा जा रही है. देर रात तक जनता जाम के झाम से जूझती नजर आ रही है. पिक ऑवर में सड़कों पर गाड़ियां रेंग रही है. पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने बाहरी गाड़ियों को शहर के बाहर बने अस्थाई पार्किंग में ही पार्क करवाने के निर्देश दिए है, जिसके बाद जिलाधिकारी ने भी बड़ा फैसला लिया है.
5 फरवरी तक ऑनलाइन संचालित होंगे सभी स्कूल
जिलाधिकारी के आदेश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) अरविन्द कुमार पाठक ने कहा है कि शहरी क्षेत्रों के सभी स्कूल आगामी 5 फरवरी तक ऑनलाइन संचालित करने के निर्देश दिए है. यह आदेश कक्षा 8 तक प्रभावी होगा. उन्होंने बताया कि आवागमन में असुविधा तथा छात्र हित को ध्यान में रखते हुए नगरक्षेत्र में अवस्थित कक्षा 1 से 8 तक संचालित समस्त परिषदीय / राजकीय / सहायता प्राप्त तथा (सी०बी०एस०ई० आई०सी०एस०सी०) से मान्यता प्राप्त / सहायता प्राप्त तथा व अन्य बोर्डों से संचालित समस्त अंग्रेजी / हिन्दी माध्यम के विद्यालयों की कक्षाएं आनलाइन संचालित की जाएगी.
Also Read: संतकबीर नगर के कबीर मगहर महोत्सव में लगेगा बॉलीवुड और पंजाबी नाइट का तड़का
बेसिक शिक्षा अधिकारी के आदेश के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक ने भी आदेश दे दिया है. डीआईओएस ने अपने आदेश में कहा है कि यातायात को सुगम बनाने के दृष्टिगत आगमी 5 फरवरी तक जनपद वाराणसी के नगर क्षेत्र में अवस्थित समस्त कक्षा 1 से 12 तक के विद्यालय (क्रमशः राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालय, यूपी बोर्ड, सीबीएसई व आईसीएसई बोर्ड व अन्य समस्त बोर्ड) में अध्ययनरत छात्रो हेतु शिक्षण कार्य आनलाईन माध्यम से संचालित होंगे व छात्र-छात्राए अपने-अपने घर से उक्त तिथियो में पठन-पाठन का कार्य करेंगे. उक्त अवधि में माध्यमिक शिक्षा परिषद् एवं अन्य बोर्डो के सभी प्रायोगिक विषयों की प्रयोगात्मक परीक्षाएं विभागीय निर्देशानुसार भौतिक रूप से पूर्व निर्धारित तिथियों मे संचालित होंगे.
Input- Harendra Shukla
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )