केन्द्रीय गृह मंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक लाख करोड़ रुपये से भी अधिक राशि की राजमार्ग की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही वह नमामि गंगे परियोजना के तहत भी करीब दो हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इस अवसर पर केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थिति रहेंगे.
इस दौरान कुकरैल पुल-सिक्स लेन रोड, आउटर रिंग रोड के अलावा शहर के रेलवे स्टेशनों पर किये गए सुधार कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा. लखनऊ कानपुर के बीच एक्सप्रेस वे, टेढ़ी पुलिया और मडिय़ांव आइआइएम तिराहे के बीच फ्लाइओवर का शिलान्यास होगा. नमामि गंगे परियोजना के तहत कई नदियों को स्वच्छ करने के लिए परियोजनाओं का लोकार्पण राजनाथ करेंगे.
आज सुबह 11 बजे झूलेलाल पार्क में लोकार्पण और शिलान्यास समारोह का आयोजन किया जाएगा. जिसमें गृहमंत्री के साथ केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और डॉ दिनेश शर्मा के अलावा जिले के सभी मंत्री, विधायक, सांसद कौशल किशोर मौजूद रहेंगे.
राजधानी के लिए इन प्रमुख योजनाओं का लोकार्पण
- 3332 करोड़ से सुल्तानपुर रोड फोर लेन चौड़ीकरण.
- 754 करोड़ में कुर्सी रोड से अयोध्या रोड तक 15 किमी आठ लेन आउटर ङ्क्षरग रोड.
- 180 करोड़ से पांच किी लंबे सिक्स लेन रोड और कुकरैल पुल.
- 3.50 करोड़ से सिटी स्टेशन पर द्वितीय प्रवेश द्वार.
इनका होगा शिलान्यास
- नमामि गंगे परियोजना के तहत गोमती प्रदूषण नियंत्रण इकाई की 298 करोड़ की परियोजना का शिलान्यास.
- इसके अलावा 14 नगरों के लिए नमामि गंगे में 1969 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास.
- 4700 करोड़ रुपये से 63 किमी लंबे लखनऊ कानपुर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे.
- इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे से आइआइएम तिराहे तक 136 करोड़ में फ्लाइओवर.
- 188 करोड़ में 25 किमी मार्गों का शिलान्यास.
- 2.53 करोड़ से जानकीपुरम विस्तार में 100 बेड का ट्रामा सेंटर.
- गांव बेंती में 1.36 करोड़ में पीएचसी.
- 1.88 करोड़ से लखनऊ जंक्शन में दो स्वचलित सीढिय़ां.
- ऐशबाग जंक्शन में 1.88 करोड़ में दो स्वचलित सीढिय़ां.
- उत्तर रेलवे चारबाग में 5.5 करोड़ में छह स्वचलित सीढिय़ां.
- नगर निगम से 76 करोड़ के अवस्थापना कार्य
- राजनाथ सिंह की सांसद निधि से 31 और अशोक वाजपेई की सांसद निधि से 23 कामों का शिलान्यास.
Also Read: महिलाओं का सफ़र आसान बनाने के लिए 25 पिंक बसों की सौगात, एयरपोर्ट जैसे बस स्टेशन बनाएगी योगी सरकार
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )