Mahakumbh 2025: प्रयागराज के महाकुम्भ में त्रिवेणी संगम पर स्नान के साथ भगवान राम की भक्ति का अद्वितीय संगम देखने को मिल रहा है। संगम में पवित्र स्नान के बाद श्रद्धालु जब बाहर निकलते हैं, तो उनकी मुलाकात राम भक्त विनोद मिश्रा से होती है, जिनकी भगवान राम के प्रति भक्ति और समर्पण प्रेरणादायक है।
विनोद मिश्रा की भक्ति की खासियत यह है कि वे जो भी लिखते हैं, उसमें हर अक्षर में ‘राम’ नाम का समावेश होता है। उनके पास ऐसी कई पुस्तिकाएं हैं, जिनमें उनकी भक्ति के अद्वितीय प्रमाण अंकित हैं। इसके अलावा, वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति अपनी श्रद्धा और सम्मान को भी ‘राम’ के साथ जोड़ते हुए लिखते हैं। उनकी यह अटूट भक्ति और समर्पण महाकुम्भ में श्रद्धालुओं के बीच आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।
महाकुम्भ के इस ऐतिहासिक मौके पर संगम का तट भारतीय और विदेशी श्रद्धालुओं से पूरी तरह से भर गया। आस्था का ऐसा संगम हुआ कि संगम की रेत तक नजर नहीं आ रही थी। हर जगह सिर्फ मुंड ही मुंड नजर आ रहे थे। दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, पश्चिम बंगाल, असम, बिहार, केरल, आंध्र प्रदेश समेत हर राज्य, हर जाति के लोग और अन्य देशों से आए विदेशी नागरिकों ने संगम के पवित्र जल में डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित किया। अमेरिकी, इजरायली, फ्रांसीसी समेत कई अन्य देशों के नागरिक गंगा स्नान करते हुए भारत की सनातन संस्कृति से अभिभूत हुए। वे भी बम बम भोले के नारे लगाते हुए उत्साह से झूमते नजर आए।
देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.