मुकेश कुमार, संवाददाता गोरखपुर। युवा और खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित नोडल लेवल विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट में दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय कि ललित कला के शोधार्थी अभिषेक श्रीवास्तव ने गोरखपुर नोडल में प्रथम स्थान वहीं LLB तृतीय वर्ष के प्रकाश पाण्डेय ने सारण(बिहार) नोडल से प्रथम स्थान, और बीए द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी सिद्धेश्वर ओझा ने बलिया नोडल से तृतीय स्थान के साथ विधानसभा में अपने विचार अभिव्यक्ति हेतु स्थान सुनिश्चित कर लिया।
28,29 मार्च को उत्तर प्रदेश विधानसभा में मुख्यमंत्री एवं मंत्री मंडल के समक्ष रखेंगे विचार
इस प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों से 150 से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया था।
Also Read: दीन दयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय ने वैश्विक शांति के लिए अमेरिका संग मिलाया हाथ
विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के इस उपलब्धि पर माननीय कुलपति ने विद्यार्थियों को बधाई दी एवं आगे के लिए शुभकामनाएं प्रेषित किया।
देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं