Christmas 2020: आखिर मोज़े में ही क्यों गिफ्ट बांटते हैं सांता क्लॉस, आप भी जानिए

स्पेशल न्यूज़: दिसंबर के महीने में हर साल 25 तारीख को क्रिसमस डे मनाया जाता है, जो बच्चों को बहुत पसंद होता है. इस दिन बच्चों को सांता क्लॉस से गिफ्ट्स लेना बहुत पसंद होता है. 12 बजते ही सांता क्लॉस बच्चों में गिफ्ट बाँटना शुरू कर देता है, जो एक सरप्राइज होता है. वही कई लोग ऐसे भी होते हैं जो बच्चों के लिए सीक्रेट सांता क्लॉस बन कर उनके तकिये के नीचे गिफ्ट रखकर चला जाता है. क्या आपने कभी नोटिस किया है कि सांता क्लॉस बच्चों को मोज़े में गिफ्ट रखकर देता है. किसी ने भी अभी तक यह नहीं सोचा होगा की ऐसा क्यों होता है. आइए जानते हैं सांता द्वारा मोजे में गिफ्ट बांटने के पीछे की दिलचस्प कहानी के बारे में.


यह रही सांता क्लॉस के गिफ्ट बांटने के पीछे की पूरी कहानी-


पहले चौथी शताब्दी में एशिया माइनर में एक स्थान मायरा, जो कि अब तुर्की में है, में सेंट निकोलस नाम का एक आदमी रहता था. सेंट निकोलस बहुत धनवान व्यक्ति था लेकिन उसके माता-पिता की बचपन में ही मौत हो चुकी थी. सेंट निकोलस काफी दयावान था. वह अक्सर ही जरूरतमंद लोगों की बिना उनको बताए मदद किया करता था. वह एकदम चुपके से लोगों को तोहफे देता जिसे देखकर लोग खुश हो जाते.


सेंट निकोलस को एक बार कहीं से पता चला कि एक गरीब आदमी की तीन बेटियां है, जिनकी शादियों के लिए उसके पास बिल्कुल भी पैसा नहीं है. ये बात जान निकोलस इस शख्स की मदद करने पहुंच गया. निकोलस एक रात इस आदमी की घर की छत में लगी चिमनी के पास पहुंचा और वहां से सोने से भरा बैग नीचे डाल दिया. उस दौरान इस गरीब शख्स ने अपना मोजा सुखाने के लिए चिमनी में लगा रखा था.


इस मोजे में अचानक सोने से भरा बैग उसके घर में गिरा. ऐसा एक बार नहीं बल्कि तीन बार हुआ. आखिरी बार में इस आदमी ने निकोलस को देख लिया. निकोलस ने यह बात किसी को न बताने के लिए कहा. लेकिन जल्द ही इस बात का शोर बाहर हो गया. उस दिन से जब भी किसी को कोई सीक्रेट गिफ्ट मिलता है सभी को लगता कि यह निकोलस ने दिया. धीरे-धीरे निकोलस की ये कहानी पूरी दुनिया में छा गई. इसके बाद पूरी दुनिया में क्रिसमस के दिन मोजे में गिफ्ट देने का रिवाज आगे बढ़ता चला गया.


Also Read: Christmas 2020: सिर्फ हरा ही नहीं इस रंग का क्रिसमस ट्री भी माना जाता है बेहद शुभ


Also Read: Christmas 2020: क्रिसमस पर बच्चों को जरूर सिखाएं ये 3 अहम बातें, जिंदगी में आती हैं बड़ी काम


Also Read: Christmas 2020: प्रेम और भाईचारे का प्रतीक है क्रिसमस, जानिए क्यों हैं मनाते


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )