कानपुर: छुट्टी लेकर महिला सिपाही के साथ होटल में रंगरलियां मना रहे थे CO, पत्नी की शिकायत पर रंगेहाथ पकड़े गए

उन्नाव में तैनात सीओ कानपुर जिले के होटल में महिला सिपाही के साथ रंगरेलिया मनाते पकड़े गए। दरअसल, सीओ ने एसपी उन्नाव से घर जाने के लिए छुट्टी ली थी। जिसके बाद से वो पर्सनल और सीयूजी मोबाइल बंद कर माल रोड के होटल में रंगरेलिया मना रहे थे। सीओ का मोबाइल बंद होने पर पत्नी ने एसपी उन्नाव को फ़ोन किया। जिसके बाद एसपी ने सर्विलांस टीम और सीओ सिटी को सीओ की तलाश में लगाया। पुलिस टीम ने सीओ और महिला सिपाही को होटल में आपत्तिजनक स्थिति में पाया।


घर जाने के लिए मांगा था अवकाश

जानकारी के मुताबिक, सीओ उन्नाव के एक ग्रामीण सर्किल में तैनात है और मूल रूप से गोरखपुर मंडल के एक जिले के रहने वाले हैं । उन्होंने मंगलवार को घर जाने के लिए एसपी से अवकाश लिया था। सर्किल के एक थाने में तैनात महिला सिपाही ने भी छुट्टी ले ली।  चार बजे वह एक महिला सिपाही के साथ माल रोड स्थित होटल पहुंचे और वहां किराए का कमरा लेकर ठहर गए। हालांकि सीओ ने अपना प्राइवेट व सरकारी मोबाइल नंबर दोनों बंद कर दिए। इधर पत्नी ने रात फोन मिलाया तो सभी नंबर बंद मिले। पता चला कि वह तो अवकाश लेकर घर के लिए निकले हैं। इससे पत्नी और परेशान हो उठीं। रात उन्होंने एसपी उन्नाव को फोन करके पति की हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए मदद मांगी।


अनहोनी की आंशका होते ही एसपी उन्नाव ने आनन फानन सर्विलांस टीम को सक्रिय किया तो उन्नाव पुलिस ने सीओ के मोबाइल नम्बर से उनकी लोकेशन ट्रेस की। लोकेशन कानपुर के मॉल रोड स्थित एक होटल की मिली। इसके बाद वहां से सिविल ड्रेस में दो दरोगा रात 12 बजे होटल पहुंचे। यहां से मदद को फीलखाना से एक दरोगा और दो सिपाही पहुंच गए थे। 


तमाशे के बाद भी रात भर रुके सीओ

उस दौरान होटल मैनेजर शिव कुमार वहां मौजूद थे। पुलिसकर्मियों ने उन्हें सीओ का नाम बताया, जिससे उन्हें कमरा नम्बर पता चला। बड़ी बात ये है कि सीओ और महिला सिपाही ने अपना आईडी कार्ड होटल में जमा किया था। उसके बाद उन्हें उठाने को कहा गया। इसपर एक वेटर को उनके कमरे में भेजा गया। सीओ ने कमरा नहीं खोला। तब मैनेजर खुद गया और कमरा खुलवाया। उसने सीओ से कहा कि नीचे पुलिस वाले आए हैं, जो कह रहे हैं कि आप अपने परिवार में बात कर लीजिए। सीओ रिसेप्शन में आ गए। वहां वह दो घंटे रुके और अपने परिवार से बात की। उन्होंने परिजनों को बताया कि वह एक शादी समारोह में आए थे। इसके बाद सीओ वापस कमरे में चले गए। इतने तमाशे के बाद भी सीओ महिला सिपाही के साथ रात भर रुके।


Also Read: UP Block Pramukh Chunav: सीएम योगी आदेश- ब्लॉक स्तर पर डिप्टी SP रैंक का अधिकारी करें तैनात, 12 जुलाई तक कोई छुट्टी नहीं


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )