उन्नाव: थाने में ड्यूटी पर तैनात सिपाही को संदिग्ध परिस्थितियों में लगी गोली, इलाज के दौरान मौत

उत्तर प्रदेश के उन्नाव (Unnao) जनपद की हसनगंज कोतवाली में ड्यूटी पर तैनात एक सिपाही (Constable) को मंगलवार को सर्विस रिवॉल्वर से कनपटी पर संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लग गई। वहीं, फायरिंग की आवाज से थाने में खलबली मच गई। इस दौरान वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने आनन-फानन में घायल सिपाही को सीएचसी पहुंचाया, जहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। हालांकि, इलाज के दौरान सिपाही की मौत हो गई है।

अचानक सर्विस रिवॉल्वर से चली गोली

उधर, इस घटना की सूचना पाकर सीओ से लेकर जिले एक आला अफसर मौके पर पहुंच गए। फिलहाल, मामले की जांच शुरू कर दी गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बुलंदशहर थाना गुलावटी के नयावास निवासी देवांश तेवतिया साल 2019 में पुलिस विभाग में सिपाही के पद पर भर्ती हुए थे। देवांश की पहली पोस्टिंग उन्नाव में हुई और पुलिस लाइन से उसे थाना हसनगंज पर तैनाती मिली थी।

Also Read: UP: आईपीएस अंकित मित्तल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, पत्नी के साथ बदसलूकी करने पर हुए निलंबित

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, देवांश तेवतिया पिछले करीब पांच साल से इसी थाने पर तैनात थे। करीब तीन माह पहले सिपाही का एक्सीडेंट हुआ और पैर में गंभीर चोट आने की वजह से वह इलाज के लिए घर चला गया था। 20 दिन पहले ही स्वास्थ्य ठीक होने पर वह वापस हसनगंज थाने आया और उसके पैर में चोट होने की वजह से उसे थाना कार्यालय में ड्यूटी पर कार्यरत कर दिया गया।

Also Read: आगरा: ट्रेनी महिला दारोगा ने पुलिस कमिश्नर से की शिकायत, बोलीं- अपने कमरे में सोने को बुलाते हैं इंस्पेक्टर

बताया जा रहा है कि मंगलवार को वह ड्यूटी पर तैनात था। इसी दौरान अचानक सर्विस रिवॉल्वर से गोली चल गई, जो सीधे उसकी कनपटी पर जा लगी। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दौरान थाना कार्यालय में मौजूद एक महिला सिपाही चीखने-चिल्लाने लगी। उसकी आवाज सुनकर अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तो देखा कि देवांश जमीन पर खून से लथपथ पड़ा है।

आनन-फानन में उसे हसनगंज सीएचसी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए उसे लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। हालांकि, इलाज के दौरान सिपाही की मौत हो गई है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)