उत्तर प्रदेश के उन्नाव (Unnao) जनपद में गुरुवार की सुबह पुलिस लाइन (Police Line) के आवासीय परिसर के कमरे में एक महिला सिपाही बेहोशी की हालत (Lady Constable Unconscious) में मिली है। बताया जा रहा है कि महिला सिपाही ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि महिला सिपाही को अभी होश नहीं आया है।
एसपी कार्यालय में तैनात है महिला सिपाही
सूत्रों ने बताया कि महिला सिपाही रंजना कानपुर देहात के सिकंदरा क्षेत्र के जमौरा की रहने वाली है। पुलिस विभाग में उसका चयन बतौर सिपाही हुआ था। वर्तमान में वह एसपी कार्यालय में तैनात है और पुलिस लाइन के आवासीय परिसर में आवंटित कमरे में रहती है। गुरुवार की सुबह रंजना को बेहोश देख अन्य महिला पुलिसकर्मियों ने इसकी सूचना आला अफसरों को दी। इसके बाद आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
उन्नाव में महिला सिपाही ने सुसाइड का किया प्रयास… #Uppolice pic.twitter.com/m2B7sh8cOX
— Sumit Sharma (@sumitsharmaKnp) September 8, 2022
वहीं, पुलिस की छानबीन में पता चाल है कि महिला सिपाही रंजना की शादी 18 नवंबर 2021 को आगरा के वरहन क्षेत्र में मिथलेश चंद्र से हुई थी। शादी के बाद से ही उसके ससुरालवाले उसे प्रताड़ित कर रहे थे। उसे फोन पर आए दिन धमकी व गाली-गलौज की जा रही थी। बुधवार की रात भी उसके साथ ऐसा ही हुआ था, जिससे तंग आकर महिला सिपाही ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या करने का कोशिश की।
सूत्रों की मानें तो महिला सिपाही ने आत्महत्या करने से पहले पत्र में आरोपों का जिक्र किया है। वहीं, एसपी दिनेश त्रिपाठी ने हाई बीपी की वजह से महिला सिपाही के बेहोश होने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि मामले की जांच कराई जाएगी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )