उत्तर प्रदेश के उन्नाव (Unnao) जनपद में मंगलवार को कचहरी में हिंदू युवती से विवाह का घोषणा पत्र तैयार करवा रहे मुस्लिम समुदाय के युवक, उसकी मां और प्रेमिका को पुलिस उठाकर कोतवाली ले आई। पुलिस ने युवती के मामा की तहरीर पर आरोपी और उसकी मां के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चूंकि मामला लव जिहाद (Lov Jihad) से जुड़ा है, ऐसे में तनाव रोकने के लिए पुलिस ने तत्परता दिखाई।
मिली जानकारी के अनुसार, सदर कोतवाली क्षेत्र के काशीराम कॉलोनी का निवासी आमिर अपनी मां फकीरा बेगम और प्रेमिका के साथ मंगलवार को विवाह का घोषणा पत्र बनवाने कचहरी पहुंचा था। घोषणा पत्र में ये बात लिखी थी कि युवती ने युवक का इस्लाम धर्म अपना लिया है और दोनों पति-पत्नी की तरह रहते हैं। पत्र में इससे पूर्व धार्मिक या कानूनी विवाह का जिक्र नहीं था।
घोषणा पत्र में युवक के पक्ष से उसकी मां और युवती की ओर से सिकंदरपुर सरोसी गांव निवासी एक अन्य महिला गवाह बनी। वहीं, लव जिहाद के मामले की खबर मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई। सदर कोतवाली और महिला थाने की फोर्स कचहरी पहुंच गई। इस दौरान युवक-युवती व अन्य लोगों को पहले महिला थाने लाया गया, फिर उन्हें कोतवाली पहुंचाया गया।
कोतवाली प्रभारी दिनेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि युवती के मामा की तहरीर पर आरोपी आमिर और उसकी मां फकीरा बेगम के खिलाफ युवती को शादी करने की नीयत से किडनैप करने की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )