मेरठ: लव मैरिज के लिए नुसरत से बनी निशी, ठुकराया पंचायत का फैसला, युवती के पिता और भाई दे रहे जान से मारने की धमकी

कहते है कि प्यार एक ऐसी चिड़िया का नाम है, जो कभी भी, कहीं भी, किसी भी डाल पर जाकर बैठ जाती है. इतना ही नहीं, जो डाल पसंद आती है उसमें अपना घोंसला भी बना लेती है. ऐसे ही एक प्रेम प्रसंग का मामला उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut) जिले से सामने आया है. लेकिन, उन दोनों के प्रेम के बीच धर्म की दीवार आ गयी. युवक हिंदू समुदाय (Hindu Community) का है और युवती मुस्लिम समुदाय (Muslim Community) की. जानकारी मिलने पर युवती ने परिजनों उसका घर से निकलना दूभर कर दिया.


Also Read: कमलेश तिवारी की हत्या पर भड़काऊ ट्वीट कर दंगा फैलाने की थी कोशिश, अली सोहराब गिरफ्तार


दरअसल, एक मुस्लिम युवती ने अपने परिजनों और पंचायत के फैसले को ठुकरा दिया. नुसरत नाम की युवती अपना धर्म परवर्तन करके निशी बन गयी और गाजियाबाद के आर्य समाज मंदिर में प्रेमी के साथ शादी कर ली. युवती का आरोप है कि परिजनों और अन्य व्यक्तियों ने इस पर आपत्ति उठाकर जान से मारने की धमकी दी है. उधर, युवती ने साफतौर पर कह दिया कि ‘वह बालिग है और धर्म परिवर्तन कर शादी करने का उसे अधिकार है’.


पुलिस के अनुसार कोतवाली क्षेत्र की निवासी नुसरत ने बताया कि ‘वह इंटर की पढ़ाई कर चुकी है. उसका शिवपुरम निवासी कपिल तोमर से प्रेम प्रसंग चल रहा था. प्रेम-विवाह की तैयारी की भनक लगने पर युवती के परिजनों ने युवती को फटकार लगाकर उसके घर से निकलने पर रोक लगा दी. इस मामले में परिजनों ने पंचायत भी बुलाई. लेकिन, युवती अपनी जिद पर अड़ी रही’.


नुसरत (निशी) ने बताया कि ’16 अगस्त को उसने अपना धर्म परिवर्तन करते हुए अपना नाम निशी रख लिया. इसके बाद 16 अगस्त को ही गाजियाबाद के आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली. युवती ने बताया कि वह इस शादी से खुश है. 23 सितंबर को एडीएम सिटी कार्यालय में विवाह का पंजीकरण भी करा दिया. अब भविष्य में अपने पति के साथ ससुराल में रहना चाहती है’.


युवती का आरोप है कि उसके पिता, भाई और अन्य रिश्तेदार हत्या की धमकी दे रहे हैं. उसने बताया कि उसके पति कपिल तोमर को भी हत्या की धमकी दी जा रही हैं. इसको लेकर शनिवार को नुसरत उर्फ निशी अपने पति कपिल के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंची. एसपी क्राइम रामअर्ज शिकायतों का निस्तारण कर रहे थे. नुसरत ने धर्म परिवर्तन का शपथ पत्र, विवाह प्रमाणपत्र और विवाह पंजीकरण की प्रति के साथ बालिग होने के कागजात दिखाए.


नुसरत ने एसपी क्राइम से कहा कि ‘मुझे और मेरे पति को हत्या की धमकी दी जा रही हैं, जबकि धर्म परिवर्तन कर शादी करना मेरा अधिकार है. क्योंकि मैं बालिग हूं’. इस पूरे मामले में एसपी क्राइम ने युवती को सुरक्षा का आश्वासन दिया है. जिसके बाद इंस्पेक्टर टीपी नगर और इंस्पेक्टर लिसाड़ी गेट को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.


Also Read: दुपट्टे से हाथ-पैर बांधकर युवती से और चाकू की नोक पर महिला से साथियों संग किया गैंगरेप, 45 वर्षीय अकबर गिरफ्तार 3 साथी फरार


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )