उन्नाव: सिपाही बोला- SP सर, मैं आत्महत्या कर लूंगा, ऑनलाइन गेम में हार गया 15 लाख, पुलिसवालों से दिलवाइए 500-500 रुपए

उत्तर प्रदेश के उन्नाव (Unnao) जिले में तैनात पुलिस कांस्टेबल सूर्य प्रकाश (Constable Surya Prakash) ऑनलाइन गेम (Online Game) के चक्कर में ऐसा फंसा कि 15 लाख रुपए हार गया। इसके बाद उसने अपने दोस्तों और बैंक से कर्ज लिया और गेम में पैसे लगाए। वहीं, जब दोस्तों ने उससे पैसे वापस मांगने शुरू किए तो कांस्टेबल ने एक वीडियो जारी किया और कहा कि एसपी सर, मेरे पास सुसाइड करने के सिवा कोई विकल्प नहीं है। आखिरी उम्मीद आप हैं। मदद करिए।

एसपी ने तुरंत मिलाया कांस्टेबल को फोन

कांस्टेबल ने वीडियो में कहा कि अगर आप हर पुलिस कर्मचारी से 500-500 रुपए दिलवा देंगे तो शायद मैं सुसाइड न करूं। वहीं, वीडियो सामने आने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एसपी दीपक भूकर ने खुद सिपाही को फोन मिलाया और उसे समझाते हुए मदद का आश्वासन दिया। जानकारी के अनुसार, 2016 बैच का सिपाही सूर्य प्रकाश कानपुर का रहने वाला है। वर्तमान में वह उन्नाव पुलिस लाइन में तैनात है।

मंगलवार की देर रात उसने 1:20 सेकेंड का एक वीडियो सोशल मीडिया और वाट्सएप पर अपलोड किया। इस वीडियो में सिपाही कहता है जय हिंद सर, मैं कांस्टेबल सूर्य प्रकाश। मैं पिछले कुछ दिनों से परेशान हूं। मैं ऑनलाइन गेम में 10-15 लाख रुपए हार गया हूं। मैंने बैंक से लोन और दोस्तों से उधार लिया। अब वे अपना पैसा वापस मांग रहे हैं। मेरी मेंटल सिचुएशन ठीक नहीं है। मुझे समझ नहीं आ रहा क्या करूं। मैंन कई बार आत्महत्या करने का प्रयास किया। मेरी आखिरी उम्मीद आप हैं। मैं आपसे अपील करता हूं कि हर कर्मचारी से 500-500 रुपए का सहयोग दिला दीजिए, जिससे मैं अपना कर्ज भर सकूं। सामान्य जिंदगी जी सकूं। अगर ऐसा नहीं होता तो आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो जाऊंगा। जय हिंद सर।

Also Read: सहारनपुर में पुलिस पर जानलेवा हमला, जुहेब ने हेड कांस्टेबल को मारे चाकू, बचाने आए 2 दारोगा भी घायल

सीओ सोनम सिंह ने की सिपाही की काउंसिलिंग

इस मामले में सीओ सोनम सिंह ने सिपाही की काउंसिलिंग की। बताया जा जा रहा है कि कांस्टेबल ऑनलाइन गेम के जाल में फंस गया था। रुपए हारने के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा से पर्सनल लोन कराया और कुछ पैसे जमा भी किए। पैसे खत्म होने पर उसने साथी सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर तक को समस्या बातकर रुपए उधार लिए। वहीं, जब लोगों ने उससे पैसे वापस मांगने शुरू किए तो उसने वीडियो वायरल कर दिया।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )