उन्नाव: ASP ने पूछा- बलात्कार का वीडियो नहीं बनाया?, पीड़िता बोली- सर, मेरी हालत नहीं थी वीडियो रिकॉर्ड करूं

उन्नाव पुलिस पर एक बार फिर संवेदनहीनता बरतने का आरोप लगा है। पुलिस पर आरोप है कि जब रेप पीड़िता अपनी शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंची, तो उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी गई। पीड़िता का आरोप है कि उसे रात 12 बजे तक थाने पर बिठाए रखा गया, लेकिन एफआईआर नहीं लिखी।


एएसपी ने पूछा- जब गलत काम हुआ, तब नहीं बनाया वीडियो

सोशल मीडिया फेसबुक पर वायरल हो रहे वीडियो में पीड़िता ने बताया है कि उसे 10 दिन बाद थाने बुलाया गया। पीड़िता से कहा गया कि एएसपी केशव कुमार आपके मामले की विवेचना कर रहे हैं। इसके बाद जब पीड़िता थाने पहुंची तो उसने एएसपी केशव कुमार को पूरा मामला बताया।


Also Read: बुलंदशहर‍: नेत्रहीन नमाजी की लाठी बना सिपाही, सहारा देकर पहुंचाया मस्जिद


इस दौरान पीड़िता से एएसपी ने पूछा कि जब आपके साथ गलत काम हुआ तो आपने वीडियो नहीं बनाई। इसपर पीड़िता ने कहा कि मेरी हालत नहीं थी, मैं वहां से किसी तरह बचकर भाग निकली थी। वायरल वीडियो में पीड़िता ने बताया कि उसके पास आरोपियों की कुछ वीडियो रिकॉर्डिंग हैं, जिनमें उसके साथ गाली-गलौच की जा रही है। ये वीडियो जब पीड़िता ने पुलिस को दिखाए तो उससे कहा गया कि ठीक है जाओ, ये सब कुछ नहीं है, तुमने बनाई है।


Also Read: गोरखपुर: सिपाहियों ने होटल में किशोरी से की अश्लील हरकत, विरोध करने पर मां को पीटा


पीड़िता ने वीडियो में बताया कि उसके घर में लगे सीसीटीवी कैमरों के डीवाआर भी थाने में जमा हैं, जिसमें आरोपियों द्वारा की गई मारपीट का वीडियो भी है। पीड़िता ने बताया कि वो डीजीपी ऑफिस भी गई थी। डीजीपी ऑफिस से पीड़िता को मामले में कार्रवाई करने का आश्वासन देते हुए भेज दिया गया। जिसके बाद पीड़िता को एफआईआर की कॉपी सौंपी गई।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )