कहते है जोड़िया ऊपर से बनकर आती है और जो सात जनम का बंधन होता है वो ऐसे ही नहीं टूट जाता है. एक ब्रेकर ने प्रयास तो किया, लेकिन बीच में कूद पड़ी यूपी 100 और आते ही जोड़ दिया रिश्ता. उत्तर प्रदेश के औरैया जिले से एक ऐसा मामला सामने आया कि बाइक में बैठे पति को भनक तक नहीं लगी कि एक ब्रेकर के आने से उसकी पत्नी उछलकर कितने किलोमीटर पीछे रह गयी. किस्मत अच्छी थी उसी समय पीछे से यूपी 100 की गाड़ी आ रही थी. सुनसान जगह पर अकेली महिला को देखकर उन्होंने अपनी गाड़ी रोक दी और पूछताछ करने लगे. जिसके बाद महिला ने सारी बात पुलिस वालों को बताई.
बाइक से जा रहे थे दम्पति
हुआ ये था कि औरैया जिले में ये महिला अपने पति के साथ बाइक पर जा रहीं थीं और रास्ते पर ब्रेकर आ गया. स्पीड तेज होने की वजह से जैसे ही बाइक ब्रेकर के ऊपर से निकली, उसके बाद पति के साथ बैठी महिला उछलकर सड़क पर गिर गयी. बाइक तेज होने के कारण पति देव को इसका आभास तक नहीं हुआ. पीछे यूपी 100 की गाड़ी आ रही थी. पूछताछ करने पर महिला ने उन्हें पूरी घटना बतायी. इसके बाद पीआरवी ने क़रीब 5 किलोमीटर तक पीछा कर महिला के पति को रोका और पत्नी को सुपुर्द करके उनका फिर से मिलन करवाया.
Also Read: रेलवे स्टेशन पर लटका मिला सिपाही का शव, यूपी 100 में थी तैनाती
![Image may contain: 3 people, people sitting, child and outdoor](https://breakingtube.com/wp-content/uploads/2021/10/56593703_2250532085167451_6345794706458279936_n.jpg)
Also Read: STF के खिलाफ दर्ज हुआ विदेशी मुद्रा की लूट का मुकदमा, बंथरा के पूर्व कोतवाल निलंबित
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )