नोएडा से बलिया परिवार संग ई-रिक्शा से निकला मजदूर, बीच राह खत्म हो गई बैट्री तो मसीहा बनी UP 112

कोरोना वायरस की वजह से फैले इस संकट में आपने यूपी पुलिस के कई रूप देखे होंगे। उनके कामों की वजह से मसीहा बनी यूपी पुलिस के लिए अब लोगों के मन में इज्जत और भी ज्यादा बढ़ गई है। अब नए मामले को ही देख लीजिए, जहां यूपी 112 की PRV ने प्रवासी मजदूरों की अनोखी तरह से मदद की। इस मदद के लिए प्रवासी मजदूर के पूरे परिवार ने टीम को धन्यवाद किया। आइए आपको भी बताते हैं कि क्या है पूरा मामला।


ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, बलिया के रहने वाला शोएब अली नोएडा में मजदूरी करके अपना और अपने परिवार का खर्चा चलाते हैं। ऐसे में जब लॉकडाउन हुआ उनके सिर पर बड़ी मुसीबत आ पड़ी। लॉकडाउन का समय तो जैसे तैसे काट किया लेकिन रविवार को शोएब अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ नोयडा से एक्सप्रेस-वे के रास्ते अपने गांव बलिया जाने के लिए निकल पड़े।


Also read: यूपी में जारी है तबादलों का सिलसिला, अब इन 7 IPS अफसरों का हुआ ट्रांसफर


नोएडा से बलिया जाते समय बीच में मथुरा पहुंचने से पहले ही उनके ई-रिक्शे की बैट्री डिस्चार्ज हो गई। कुछ दूर तक तो महिला और बच्चे धक्का देकर खींचते रहे, लेकिन भीषण गर्मी में जब हिम्मत जबाब दे गई। जब उन्हें कोई राह नहीं समझ अाई तो उन्होंने यूपी 112 को ही कॉल करना जरूरी समझा।


भावुक होकर दिया धन्यवाद

उनका फैसला सही भी साबित हुआ, क्योंकि कुछ ही देर में पुलिस पहुंच गई और ई-रिक्शे को अपनी गाड़ी से बांधकर एक्सप्रेस-वे पर एक होटल तक पहुंचाया जहां बैट्री चार्ज कर मजदूर परिवार अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गया। पुलिसकर्मियों का ये रूप देखकर मजदूर और उसके परिवार ने पुलिसकर्मियों का भावुक होकर धन्यवाद किया। पूरे मामले की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )