उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में एक महिला को लोकसभा चुनाव में टिकट दिलाने के नाम पर कथित कांग्रेस नेता तैय्यब अंसारी (Congress Leader Tayyab Ansari) उर्फ एमटी ने अपने जाल में फंसा लिया। इसके बाद कांग्रेस नेता ने महिला से लाखों रुपए ऐंठ लिए। इतना ही नहीं, कांग्रेस नेता कई साल तक महिला का शारीरिक शोषण करता रहा।
आरोपी कांग्रेस नेता तैय्यब अंसारी गिरफ्तार
पीड़िता ने चिनहट कोतवाली में आरोपी कांग्रेस नेता तैय्यब अंसारी के खिलाफ केस दर्ज कराया था, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को बरेली के एक होटल से धर दबोचा है। एडीसीपी पूर्वी अली अब्बास ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित तैय्यब अंसारी मड़ियांव के मोहिबुल्लापुर का रहने वाला है। उसकी उम्र करीब 52 साल है।
उन्होंने बताया कि आरोपी तैय्यब अंसारी खुद को कांग्रेस पार्टी का राज्यसभा सदस्य बताता था। पीड़ित महिला ने आरोपित के खिलाफ बीते साल चिनहट थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। महिला का आरोप था कि तैय्यब ने उसे लोकसभा में टिकट दिलाने का आश्वासन दिया था। इसके एवज में उसने लाखों रुपये ऐंठे। शारीरिक शोषण करता रहा।
पैसे वापस मांगने पर दे रहा था धमकी
एडीसीपी पूर्वी अली अब्बास ने बताया जब टिकट नहीं दिला पाया तो विरोध कर रुपयों की मांग की। इस पर उसने राज्यसभा सदस्य बनवाने का आश्वासन देता रहा और रुपयों के नाम पर टाल मटोल करता रहा। रुपये वापसी का जब दबाव बनाया तो वह धमकाने लगा था।
पीड़िता ने बीते साल तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। आरोपित तैय्यब की लोकेशन बरेली मिली थी। पुलिस टीम भेजकर लोकेशन के आधार पर छापेमारी की गई तो वह बरेली में बड़ी काली बाड़ी के पास स्थित होटल मोती महल के कमरा नंबर 110 में मिला। जहां से उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

















































