UP Anganwadi Recruitment 2023: उत्तर प्रदेश में जल्द ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता (UP Anganwadi Worker) के बम्पर पद पर भर्ती की जाएंगी. रिपोर्ट्स के अनुसार यूपी में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग 50 हजार से ज्यादा आंगनबाड़ी के पद को भरने जा रहा है. इन पद पर भर्ती के लिए अधिसूचना बेहद जल्द ही जारी की जा सकती है. प्रदेश में कई साल से आंगनबाड़ी के पद पर भर्ती नहीं हुई है, जिसके चलते राज्य में हजारों की संख्या में पद खाली हैं.
आईसीडीएस निदेशालय ने सभी जनपदों से खाली पदों की विस्तृत जानकारी मांगी है. इसके बाद अब उम्मीद जताई जा रही है कि अप्रैल के अंत या मई के पहले सप्ताह में भर्ती से संबंधित अधिसूचना आ सकती है. दरअसल में यूपी में लंबे समय से आंगनबाड़ी केंद्रों में खाली पड़े पदों पर भर्ती की मांग की जा रही है. पिछले दस साल से आंगनबाड़ी के पदों पर भर्ती नहीं हुई है.
ये पद भरे जाएंगे
प्रदेश सरकार आंगनबाड़ी, मिनी आंगनबाड़ी और सहायिकाओं के रिक्त पदों को भरने की तैयारी की जा रही है. इस भर्ती से हजारों लोगों को रोजगार मिल सकेगा. ग्रामीण स्तर पर राज्य सरकार की बाल विकास और पुष्टहार, गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी और स्वास्थ्य से जुड़े कार्यों की जिम्मेदारी आंगनबाड़ी कार्यकत्री की होती है. ऐसे में राज्य सरकार अब इन आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को एक नई जिम्मेदारी सौंपने जा रही है.
ये होगी जरूरी पात्रता
रिपोर्ट्स के अनुसार ये भर्ती अभियान राज्य में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के करीब 53 हजार पद पर भर्ती करने के लिए चलाया जाएगा. जिसके लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का 12वीं क्लास पास होना अनिवार्य होगा. भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 35 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
योग्यता में बदलाव
आपको बता दें कि इससे पहले आंगनबाड़ी पद के लिए आवेदन करने के लिए योग्यता 10वीं पास थी और अधिकतम उम्र 45 साल थी. जिसे अब बदला जा रहा है. योग्यता 12वीं पास तो अधिकतम उम्र 35 वर्ष तय की जाएगी. नई चयन प्रक्रिया को लेकर यूपी सरकार के बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की तरफ से बेहद जल्द ही अधिसूचना जारी की जाएगी. उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन का इंतजार करें.
Also Read: UPPSC PCS Result: यूपी पीसीएस 2022 का फाइनल रिजल्ट आउट, टॉप 10 में 8 महिलाएं, CM योगी ने दी बधाई
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )