UPPSC PCS Result: यूपी पीसीएस 2022 का फाइनल रिजल्‍ट आउट, टॉप 10 में 8 महिलाएं, CM योगी ने दी बधाई

UPPCS Results 2022: यूपी पीसीएस परीक्षा का परिणाम शुक्रवार शाम को घोषित कर दिया गया. इसमें शीर्ष 10 में से आठ स्थानों पर लड़कियों ने बाजी मारी है. आगरा की दिव्या सिरकार अव्वल रही हैं. कुल 364 प्रतिभागियों को सफल घोषित किया गया है. कुल 383 पदों के लिए परीक्षा कराई गई थी. इसमें 364 पदों के लिए ही योग्य अभ्यर्थी मिल पाए. बाकी 19 पदों के लिए योग्य अभ्यर्थी नहीं मिल पाए. एसडीएम, डीएसपी, खंड विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी समेत अन्य पदों के लिए यूपी पीसीएस 2022 की परीक्षा कराई गई थी.

यूपी पीसीएस परीक्षा पास करने वाले छात्रों को सीएम योगी ने बधाई दी हैं. मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा, “UPPSC द्वारा रिकॉर्ड 10 माह में पारदर्शी व निष्पक्ष तरीके से संपन्न हुई सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2022 परीक्षा में सफल सभी अभ्यर्थियों को बधाई. इस परीक्षा में प्रदेश की बेटियों की रिकॉर्ड सफलता एवं लगभग हर जनपद का प्रतिनिधित्व ‘नए उत्तर प्रदेश’ की नई तस्वीर है”.

पहले नंबर पर आगरा की दिव्‍या सिकरवार हैं. दूसरे नंबर पर लखनऊ की प्रतीक्षा पांडेय हैं. तीसरे नंबर पर बुलंदशहर की नम्रता सिंह हैं. चौथे नंबर पर उत्‍तराखंड की आकांक्षा गुप्‍ता हैं. पांचवे नंबर पर अंबेडकरनगर के कुमार गौरव हैं. छठे नंबर पर लखनऊ की सल्‍तनत परवीन हैं. सातवें नंबर पर मध्‍य प्रदेश की मोहसिना बानो हैं. आठवें नंबर पर प्रयागराज की प्राजक्‍ता त्रिपाठी हैं. नवें नंबर पर आगरा की ऐश्‍वर्या दुबे हैं. दसवें नंबर पर गोंडा के संदीप कुमार तिवारी हैं.

जानकारी के मुताबिक, इनमें से ज्यादा लड़कियां मध्यम वर्गीय परिवारों से ताल्लुक रखती हैं. लेकिन देश सेवा और राज्य की सेवा के लिए इन उच्च पदों से जुड़ी परीक्षा पास करने के लिए लड़कियों ने कड़ी मेहनत की और अपेक्षित परिणाम हासिल किए.

इस भर्ती में 30 अलग-अलग प्रकार के पद उप जिलाधिकारी, पुलिस उपाअधीक्षक, खंड विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, वरिष्ठ प्रवक्ता डायट,जिला समाज कल्याण अधिकारी,जिला कमांडेंट होमगार्ड,कोषाधिकारी/लेखा अधिकारी, अधिशासी अधिकारी श्रेणी एक, सहायक नगर आयुक्त, अधीक्षक कारागार, जिला कमांडेंट होमगार्ड,उपनिबंधक, नायब तहसीलदार आदि सम्मिलित है. सभी प्रकार के पदों की कुल संख्या 383 है. 30 प्रकार के पदों में तीन प्रकार के पदों का चयन का आधार केवल लिखित परीक्षा है. केवल लिखित परीक्षा के आधार पर चयन वाले पदों की कुल संख्या 10 है. शेष 27 प्रकार के पदों का चयन का आधार लिखित परीक्षा और इंटरव्यू है. लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर चयन होने वाले कुल 373 पद भर्ती में शामिल रहे.

Also Read: योगी सरकार स्मार्ट कार्ड के जरिए यूपी रोडवेज में कराएगी मुफ्त यात्रा, जानिए कैसे उठा सकते हैं लाभ

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )