UP विधानसभा चुनाव: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर कांग्रेस का बड़ा फैसला, UP में नहीं होगा चुनावी रैली का आयोजन

कांग्रेस पार्टी (Congress Party) ने उत्तर प्रदेश सहित देश के विभिन्न राज्यों में कोरोना वायरस (Corona Virus) के बढ़ते मामलों को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है। पार्टी नेतृत्व ने तय किया है कि यूपी में किसी बड़ी रैली (Election Rallies) का आयोजन नहीं किया जाएगा। कांग्रेस यूपी चुनाव में वर्चुअल रैली (Virtual Rally पर जोर देगी।

इसके साथ ही पार्टी नेतृत्व ने वाराणसी और आजमगढ़ में होने वाली मैराथन दौड़ को रद्द कर दिया है। आजमगढ़ में आज तो वहीं वाराणसी में वहीं वाराणसी में 9 जनवरी को लड़कियों की मैराथन दौड़ का आयोजन रखा गया था, लेकिन अब इसे अगली सूचना तक कैंसिल कर दिया गया है।

Also Read: PM मोदी की कानपुर रैली में बवाल की साजिश रचने वाले सपाइयों की आई शामत, सातों आरोपियों पर लग सकता है NSA

कांग्रेस के शीर्ष नेतृ्त्व का यह फैसला ऐसे समय में आया है, जब इन मैराथन रेस में बड़ी संख्या में लड़कियां जुट रही थी। भीड़ के कारण मैराथन दौड़ में अव्यवस्था भी देखने को मिली। ताजा मामला बरेली की मैराथन दौड़ में देखने को मिला, जहां मंगलवार को मैराथन के दौरान भगदड़ मच गई और इसमें कई लड़कियां दबकर घायल हो गईं थीं। इसके बाद कांग्रेस की मैराथन दौड़ पर सवाल खड़े होने लगे।

बता दें कि यूपी में विधानसबा चुनाव 2022 के मद्देनजर कांग्रेस इस बार महिलाओं के अधिकार का मुद्दा जोर-शोर से उठा रही है। लड़की हूं, लड़ सकती हूं स्लोगन के साथ प्रदेश में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में अलग-अलग शहरों में लड़कियों की मैराथन दौड़ का भी आयोजन हो रहा था, जिसे लेकर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने नाराजगी जाहिर की और मंगलवार को बरेली के जिलाधिकारी को नोटिस भी भेजा।

Also Read: बलरामपुर: समाजवादी पार्टी के नेता फिरोज पप्पू की हत्या, हमलावरों ने धारदार हथियार से किए ताबड़तोड़ वार

एनसीपीसीआर के प्रमुख प्रियांक कानूनगो ने का कि बच्चों को राजनीतिक रैलियों के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। हमारा देश राजनीतिक उद्देश्यों के लिए 18 साल से कम उम्र के बच्चों का इस तरह दुरुपयोग करने की अनुमति नहीं देता है, हम सुनिश्चित करेंगे की एक जांच शुरू की जाए।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )