आज उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण के चुनाव हो रहा है। जिन नौ जिलों में मतदान होगा उनमें सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, बरेली और शाहजहांपुर हैं शामिल हैं। इस चरण में कुल 586 उम्मीवारों के भाग्य का फैसला होगा। दूसरे चरण में जिन 55 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है, उन सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का प्रदर्शन ज्यादा अच्छा नहीं रहा है। इन सीटों के चुनावी अतीत की बात करें तो इन 55 में से 38 सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवारों को जीत मिली थी। 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को इन विधानसभा सीटों में से 27 सीटों पर बढ़त मिली थी। वहीं इन सभी मतदान केंद्रों पर निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, ताकि किसी तरह की कोई गड़बड़ी न हों पाए।
कितने मतदाता देंगे वोट?
जानकारी के मुताबिक, सोमवार को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा। सात चरणों में उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव प्रस्तावित है। दस फरवरी को पहले चरण का मतदान संपन्न होने के बाद अब दूसरे चरण में राज्य के नौ जिलों- सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, सम्भल, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, बरेली तथा शाहजहांपुर की 55 विधानसभा सीटों के लिए 14 फरवरी, सोमवार को मतदान होगा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निष्पक्ष, सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण चुनाव हेतु व्यापक इंतजाम एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई है।
जनगणना के आंकड़ों पर नजर डालें तो नौ सीटें ऐसी हैं जहां मुसलमानों की संख्या 50 प्रतिशत से अधिक है। मुस्लिम बहुमत वाली कुछ सीटों में रामपुर, संभल, अमरोहा, चमरौआ और नगीना शामिल हैं। इसके अतिरिक्त 14 सीटें ऐसी हैं जहां मुस्लिम मतदाताओं की भागीदारी 40 से 50 फीसदी है। करीब दो दर्जन विधानसभा क्षेत्रों में मुस्लिम मतदाता चुनाव परिणाम को प्रभावित कर सकते हैं। द्वितीय चरण के मतदान में 2.02 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे, जिनमें 1.08 करोड़ पुरूष, 0.94 करोड़ महिला तथा 1269 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
दूसरे चरण के मतदान के लिए निर्वाचन आयोग ने कुल 12,538 मतदान केंद्र बनाए हैं। राज्य पुलिस ने बताया कि उसे केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल की 794.1 कंपनियां मिली हैं जिनमें से 733 को चुनाव ड्यूटी में लगाया गया है, जबकि तीन कंपनियां ईवीएम की सुरक्षा में और 10 की तैनाती स्ट्रॉंग रूम की सुरक्षा में की गई है। मतदान के लिए 60 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। दूसरे चरण के मतदान के दौरान 6,860 निरीक्षकों व उपनिरीक्षकों, 54,670 हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल, पीएसी की 18 कंपनियां, होमगार्ड के 43,397 जवानों की तैनाती की जाएगी।’’
अर्धसैनिक बलों की 50 अन्य कंपनियों को कानून व्यवस्था की ड्यूटी में लगाया गया है जिनमें से 19 कंपनियां त्वरित प्रतिक्रिया टीम के तौर पर पुलिस थानों में काम करेंगी, जबकि 12 कंपनियों को राज्य में प्रवेश करने के 73 मार्गों पर बनाई गई जांच चौकी पर की गई है। नौ कंपनियों की तैनाती उड़न दस्ते में और इतनी ही कंपनियों को इस कार्य के लिए आरक्षित रखा गया है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )