यूपी एटीएस (UP ATS) ने आईएसआईएस (ISIS) से प्रभावित आतंकी मोहम्मद तारिक अतहर (Terrorist Mohammad Tariq Athar) को गुरुवार को गोरखपुर (Gorakhpur) जनपद से गिरफ्तार किया है। अतहर गोरखपुर का रहने वाला है। गुजरात एटीएस (Gujarat ATS) के इनपुट पर उसे पूछताछ के लिए लखनऊ बुलाया गया था। यहीं से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान अतहर ने बताया कि उसने आईएसआईएस की शपथ ली थी और जिहाद कर शरिया कानून (Sharia Law) लागू कराना चाहता है।
नोटिस देकर बुलाया गया था मुख्यालय
मिली जानकारी के अनुसार, अतहर गोरखपुर के कोतवाली इलाके के वार्ड नंबर-70 स्थित खूनीपुर मोहल्ले में अंजूमन स्कूल के पास रहता है। यूपी एटीएस को गुजरात एटीएस से सूचना मिली थी कि तारिक आईएसआईएस की विचारधारा से जुड़ा है। वह विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सक्रिय रहकर नवयुवकों को जिहादी विचारधारा से जोड़ रहा है। इनपुट मिलने के बाद अतहर को नोटिस देकर पूछताछ के लिए एटीएस ने मुख्यालय लखनऊ बुलाया था।
मुजाहिद बन भारत में करना चाहता है जिहाद
पूछताछ में तारिक अतहर ने बताया कि उसे आईएसआईएस के आतंकी और उनकी बंदूकें प्रभावित करती हैं। वह अबू बकर अल बगदादी के वीडियो भी देखता है, जिससे प्रभावित होकर वह मुजाहिद बनकर भारत में जिहाद करना चाहता है और शरिया कानून लागू कराना चाहता है। इसके लिए उसने प्रतिबंधित संगठन आईएसआईएस की शपथ भी ली है।
अतहर खड़ा कर रहा था आतंक का नया मॉड्यूल
वहीं, एटीएस ने बताया कि अतहर ने आईएसआएस की विचारधारा से जुड़े व्यक्तियों के ग्रुप में जुड़े होने और उनकी विचारधारा को प्रसारित करने और नौजवानों को ग्रुप में जोड़कर जिहाद के लिए तैयार करने की बात स्वीकार की है। साथ ही टेलीग्राम के विभिन्न ग्रुपों से राष्ट्र विरोधी आपत्तिजनक कंटेंट डाउनलोड कर पढ़ने, अपने पास रखने और उसे शेयर करने की बात भी बताई है।
अतहर की जिहाद से पहले की तैयारी
अतहर ने यह भी बताया कि वह आईएसआईएस के मुजाहिद अबु सईद अल ब्रितानी, अल अदनानी द्वारा हिजरा के महत्व, जिहाद से पहले की तैयारी और जिहाद के लिए सुरक्षा मानक आदि विषयों पर लिखे गए लेखों से प्रभावित है। पूछताछ में यह भी पता चला कि वह विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सक्रिय रहकर नौजवानों को जिहादी विचाराधारा से जोड़कर आईएसकेपी का एक मॉड्यूल खड़ा कर उनको जिहाद के लिए देश के बाहर ले जाना चाहता है।
एटीएस ने दर्ज कराई एफआईआर
वहीं, मोहम्मद तारिक अतहर द्वारा अपना जुर्म कबूल करने के बाद उसे गिरफ्तार करते हुए उसके खिलाफ एटीएस ने लखनऊ थाने में आईपीसी की धारा 121ए, 123 और विधि विरुद्ध क्रियाकलाप निवारण अधिनियम की धारा 13, 18 व 38 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। जल्द ही उसे कस्टडी रिमांड पर लेकर उसके सहयोगियों के बारे में विस्तृत पूछताछ की जाएगी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )